देवभूमि में RRR पर धामी की नज़र, अब जल्द होगा सपना पूरा
पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का सपना देख रहे सीएम धामी ने आज फिर से अपने सपने को साकार करने की बात कही है ,पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य कठिन होने के बाद भी आज पहाड़ों तक रेल ,रोड और रोपवे सेवा पहुंच रही है ,सीएम धामी ने 78 वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर पहाड़ों तक रेल कनेक्टिविटी की बात को दोहराया उन्होंने कहा हम कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ट्रिपल R पर ज़ोर दे रहे है ,रेल ,रोड और रोपवे के विस्तार पर काम कर रहे है ,हर गांव को हाईवे से जोड़ने की योजना है ,वहीँ पहाड़ों पर रेल पहुंचने का सपना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत पूरा होगा।