Dhami सरकार ने किया बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भरमार
देवभूमि उत्तराखंड में युवाओं को बड़ी सौगात
11 विभागों में खाली पड़े समूह ग के 4,405 पदों पर इसी महीने यानि सितंबर में ही भर्ती कराएगी। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल भी जारी करने का फैसला किया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने खाली पड़े पदों पर भर्ती के बारे में बताया-"11 विभागों से करीब 4,405 खाली पदों पर भर्ती के आदेश स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन खाली पदों के लिए भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इस महीने के 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, साथ ही परीक्षा की तारीख और परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।"
भर्ती आयोग के अध्यक्ष के बयान से एक बात तो साबित हो गई कि इसी महीने में भर्ती को लेकर शेड्यूल जारी हो सकता है। वहीं, बात करें किन विभागों में कितने पदों पर भर्ती होगी, इसके बारे में आपको बता दें-
किस विभाग में कितनी भर्ती?
- पुलिस आरक्षी के 2,000 पदों पर भर्ती होगी
- वन आरक्षी के 700 पदों पर भर्ती होगी
- इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, मेट, राजस्व सहायक, कार्य पर्यवेक्षक के 1,200 पदों पर भर्ती होगी
- वैयक्तिक सहायक के 280 पदों पर भर्ती होगी
- वैज्ञानिक सहायक के 50 पदों पर भर्ती होगी
- स्नातक स्तरीय 50 पदों पर भर्ती होगी
- सहायक विकास अधिकारी के 40 पदों पर भर्ती होगी
- वाहन चालक के 25 और लाइब्रेरियन के 10 पदों पर भर्ती होगी
- प्राइमरी शिक्षक ST के 15 पदों पर भर्ती होगी
- ITI के कई ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती कराई जाएगी
उत्तराखंड में 4,405 सरकारी नौकरियों का ऐलान करने के साथ ही धामी सरकार ने इतिहास रच दिया है। पिछले तीन सालों में ही धामी सरकार ने 16,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं, जो एक रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा उत्तराखंड राज्य के गठन होने के 23 साल के इतिहास में किसी भी सरकार द्वारा युवाओं को दी गई नौकरियों में सबसे बड़ा है। महज तीन साल के कार्यकाल में ही धामी सरकार ने जिस तरह से इतिहास रचा है।