जम्मू - कश्मीर से धामी की दहाड़ , अलगाववाद पर राहुल - अब्दुल्ला का कर दिया इलाज
सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार चुनाव प्रचार में जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे है , इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के मशेडी में धामी प्रचार करने पहुंचे और कांग्रेस और उनके गठबंधन पर खूब बरसे और कहा की आप लोगों को अलगाववादी पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकना है क्यों की अगर इनकी सरकार आई तो फिर से पत्थर चलेंगे, सारे स्कूल जलेंगे , नौजवान बेरोजगार घूमेंगे
CM Pushkar Singh Dhami लगातार चुनाव प्रचार में जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे है , इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के मशेडी में धामी प्रचार करने पहुंचे और कांग्रेस और उनके गठबंधन पर खूब बरसे और कहा की आप लोगों को अलगाववादी पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकना है क्यों की अगर इनकी सरकार आई तो फिर से पत्थर चलेंगे, सारे स्कूल जलेंगे, नौजवान बेरोजगार घूमेंगे ।
धामी यही नहीं रुके उन्होंने कहा राज्य में धारा के चलते पहले कश्मीर में धारा 370 के कारण दलित, आदिवासियों व अन्य ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन आज प्रत्येक पात्र वर्ग आरक्षण से लाभान्वित हो रहा है, आज कांग्रेस पीडीपी उनको चिढ़ आ रही थी की अरे धारा 370 कैसे खत्म हो गई , ये लोग कांग्रेस रोहिंग्या को बसाकर जम्मू कश्मीर की डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं ,ये सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते है।
धामी लगातार कांग्रेस पार्टी और गठबंधन को लेकर उग्र हो रहे है , धामी ने मंच से गांधी परिवार और पूरी कांग्रेस की भ्रष्टाचार को लेकर भी पोल खोली और कहा इनके हाथ भ्रष्टाचार में रंगे है , 2001 में फारूक अब्दुल्ला की सरकार के द्वारा लाया गया इनका रौशनी कानून भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा उदाहरण है जिसमे जम्मू कश्मीर की जनता से बहुत बड़ा घोटाला किया गया , कांग्रेस के घोटाले के बारे में पूरा देश जानता है , और बच्चा - बच्चा जानता है इनका मकसद राज्य में आतंकवाद को पालकर अपनी दुनिया चलाना है।
सीएम धामी अब रोहिंग्या - आतंकवाद के खिलाफ लगातार देवभूमि और जम्मू की भूमि से विपक्ष को लगातार आड़े हाथों ले रहे है और देश को कांग्रेस से खतरा बता रहे है।