दिल्ली जैसा AIIMS चाहते थे धामी, मोदी ने कर दिया एलान अब हो रहा तेज़ी से काम
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह किच्छा पहुंचे, उन्होंने किच्छा में बन रहे AIIMS सेटेलाइट सेंटर का निरिक्षण किया, वही सीएम धामी के साथ मौजूद अधिकारियों ने धामी को निर्माण की पूरी जानकारी दी , किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने उनका स्वागत किया और फिर AIIMS में क्या ज़रूरतें है कितना बाकी है इस पूरी बात की जानकारी सीएम धामी ने अधिकारियों से ली।