Advertisement

देवभूमि में धामी का एक्शन तेज़, इन 3 प्लान से होगा कमाल !

देवभूमि जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लेकर उत्तराखंड की जनता को अच्छ से अच्छा जीवन देने के लिए काम किया है..लगातार सीएम धामी ख़ुद राज्य की जनता के लिए समर्पित ढंग से काम करते नज़र आता हैं..इसी कड़ी में उनके लिए अब तीन फ़ैसलों ने लोगों को ख़ुशी का एक और मौक़ा दे दिया है
देवभूमि में धामी का एक्शन तेज़, इन 3 प्लान से होगा कमाल !
देवभूमि जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लेकर उत्तराखंड की जनता को अच्छ से अच्छा जीवन देने के लिए काम किया है. लगातार सीएम धामी ख़ुद राज्य की जनता के लिए समर्पित ढंग से काम करते नज़र आता हैं.इसी कड़ी में उनके लिए अब तीन फ़ैसलों ने लोगों को ख़ुशी का एक और मौक़ा दे दिया है.एक एक कर बात करेंगे सीएम धामी के तीन फ़ैसलों के बारे में। 

पुराने जलस्त्रोतों को चिन्हित कर संरक्षण का प्लान 

कहते हैं ‘बूंद-बूंद से घड़ा भरता है’ लेकिन अगर घड़ा ही गायब हो जाए तो पानी का क्या होगा? आधुनिक जल व्यवस्था और पाइपलाइन के दौर में वो पुराने कुएं जो कभी गांवों और शहरों की प्यास बुझाया करते थे लेकिन आज वो गुमनामी और अतिक्रमण की चपेट में हैं इन कुओं के लिए धामी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है…मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में पुराने कुओं के पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बरसात से पहले इन ऐतिहासिक जलस्रोतों की सफाई और मरम्मत कर इन्हें फिर से काम करने के लिए तैयार किया जाएगा…देवभूमि उत्तराखंड में बहुत पुराने कुएं बने हुए हैं वो सिर्फ पानी के लिए ही नहीं बल्कि इनका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी है..शहरों जहां पानी की क़िल्लत बनी रहती है तब इन पुराने कुओं की याद आती है. इसी ज़रूरत को समझते हुए सीएम धामी की सरकार ने राने कुओं के जीर्णोद्धार के लिए व्यापक सत्यापन अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके बाद इन कुओं को फिर से साफ किया जाएगा और उनकी देखभाल की जाएगी। 


शहीद के परिवारों को धामी का सम्मान 

उत्तराखंड से देश की सेवा करने के लिए बार्डर पर जाने वाले नौजवानों के परिवारों के साथ सीएम धामी की सरकार मज़बूती से खड़ी है.एक फ़ौजी का परिवार जिसने अपने लाल को देश के लिए न्योछावर कर दिया ऐसे परिवारों के बलिदान और शहीद फ़ौजी के सम्मान में  ख़ुद सीएम धामी की सरकार बड़े ही मन से लगी हुई है. शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करना हो. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के समय को बढ़ाकर 5 कर देना हो और उपनल कर्मचारियों को मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता तीन महीने की जगह अब हर महीने दिया जाने का फ़ैसला हो सीएम धामी पहले ही ये फ़ैसले ले चुके हैं इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि सीएम धामी ख़ुद एक फ़ैज़ी के बेटे हैं तो वो सैनिकों के परिवार की समस्याओं को क़रीब से जानते हैं। 

चार धाम यात्रा में शानदार व्यवस्था 
 
हर साल होने वाली चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक़्क़त  ना हो इसके लिए विशेष रूप से ख़ुद सभी व्यवस्थाओं पर नज़र बनाए रखने का काम सीएम धामी करते है इस साल भी शुरू होने वाली यात्रा के लिए सीएम धामी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है सीएम धामी प्रशासन को साफ़ साफ़ निर्देश दे चुके हैं कि यात्रा मार्गों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था, और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया दिया जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में कोई दिक़्क़त नो हो 

उत्तराखंड को बाक़ी राज्यों के मुक़ाबले सबसे आगे ले जाने के लिए सीएम धामी निरंतर अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं बिना किसी रुकावट के उत्तराखंड की जनता को समस्या मुक्त जीवन देने का सपना देख कर उसके लिए काम में लगे हैं
Advertisement

Related articles

Advertisement