कांवड़ यात्रा को लेकर Dhami की पुलिस पूरी तरह से तैयार
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी की पुलिस ने सारी तैयारी कर ली हैं। जरुरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
Kanwar Yatra : अगले महीने से Kanwar Yatra की शुरुआत होने जा रही है जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने अपनी सारी तैयारियों को पूरा कर लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जितने अच्छे से चारधाम यात्रा को सफल बनाने में कामयाब हुए हैं उसी तरह से वो कांवड़ यात्रा के लिए भी लग गए हैं। आलम ये है कि उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया है ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, मीटिंग्स में ये फ़ैसले लिए जा रहे हैं कि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा जा सके।
हाल ही में हरिद्वार पुलिस ने सड़कों पर उतरकर जायज़ा लिया। इसकी कुछ तस्वीरें हरिद्वार पुलिस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर भी शेयर की हैं जिसके साथ लिखा गया- "आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा हरिद्वार का पुलिस प्रशासन, नहर पटरी का किया गया संयुक्त निरीक्षण। इन तस्वीरों में कई पुलिस अधिकारी सड़कों पर खड़े दिख रहे हैं। सिर्फ़ यही नहीं हाल ही में एडीजी क़ानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने भी अधिकारियों को बुलाकर बैठ की और अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए"।
ADG ने उन जगहों को भी चिन्हित करने के आदेश दिए हैं जहां पर पहले भी झगड़े, बवाल हुए हैं। इस बैठक में हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, टिहरी के पुलिस कप्तान मौजूद रहे। क्या क्या निर्देश ADG ने दिए हैं वो जरा आप जान लीजिए।
क्या है ADG का निर्देश ?
ड्यूटी में लगे वाले पुलिस बल का समय का आंकलन हो।
कांवड़ मेले को ज़ोन, सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की जाए।
यातायात समस्याओं का समय से आंकलन करें।
बैरियर, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाए।
मेले में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
कांवड़िए क्या करें और क्या ना करें, इसके लिए यात्रा मार्ग पर होर्डिंग और पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम से प्रचार किया जाए।
बहरहाल, आगामी कांवड़ यात्रा के लिए धामी सरकार और प्रशासन तो तैयार है ।