Advertisement

PANJAB लिख कर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, पोस्ट कर पुछा- कितनी बार साबित करूं..

चंडीगढ़ में परफॉर्म करने पहुंचे दिलजीत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग 'PANJAB' लिख दी थी, जिससे विवाद शुरू हो गया। इसपर दिलजीत ने सफाई दी और कहा है कि कितनी बार ये साबित करना पड़ेगा कि वो भारत से प्यार करते हैं।
PANJAB लिख कर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, पोस्ट कर पुछा- कितनी बार साबित करूं..
हाल के दिनों में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चाओं में बने हुए है। जहां देखो वहां दिलजीत के पोस्टर्स, सोशल मीडिया खोलो तो दिलजीत के कॉनसंर्ट के वीडियोज, टीवी खोलो तो भी दिलजीत ही दिलजीत। न्यूज, अखबार, मैगजीन हर जगह दिलजीत लाईम लाईट में है। वजह है उनका India Tour। इस टूर के कारण वो कई बार विवादों में फंस चुके है। अब इसी बीच एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। वजह है पंजाब की स्पेलिंग। पूरा माजरा समझने के लिए वीडियो को अंत तक देखे। 

इन दिनों इंडिया टूर पर निकले दिलजीत दोसांझ बैक टू बैक विवादोंसे घिर रहें है। अब नया विवाद उनके PUNJAB को PANJAB लिखने से बरपा है। ये पोस्ट देखिए जहां आपको दिलजीत अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा PANJAB। जिससे वो ट्रोल हेने लगे। दरअसल भारत पंजाब की स्पेलिंग PUNJAB लिखता है लेकिन पाकिस्तान के हिसाब से ये PANJAB है। और इसी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। 

कुछ यूजर्स ने उनके चार लोकेशन को मर्ज कर photo upload किया और लिखा 

१- Bengaluru: Indian flag

    Kolkata : Indian flag 

Indore : Indian Flag

-Punjab : Wrong spelling (Pakistani call it Panjab) and no Indian flag

So diljit dosnjh doesn't consider Punjab an Indian state?? Who are you trying to impress??

2- Is Punjab not in India???

3- Overhyped and below average so called singer but presented like star, all thanks to his anti national connections

ऐसे ही कई कमेंट्स से उनका ये पस्ट भरा पड़ा था। जिसके बाद अब उन्हें इसपर सफाई पेश करनी पड़ी। उन्होनें अपनी पोस्ट में उन्होंने पंजाबी में 'पंजाब' लिखा और उसके साथ तिरंगे झंडे का इमोजी भी लगाया। दिलजीत ने आगे लिखा, 'किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन करना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी। बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।' अपनी पोस्ट में दिलजीत ने पंजाब शब्द का अर्थ बताते हुए आगे लिखा, 'पंज आब- 5 नदियां. गोरों की भाषा अंग्रेजी के स्पेलिंग से कॉन्सस्पिरेसी करने वालों शाबाश! मैं तो भविष्य में पंजाबी में लिखूंगा पंजाब तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो। कितनी बार साबित करें कि हमें भारत से प्यार है कोई नई बात करो यार। या तुम्हें टास्क ही यही मिला है?' 

अपनि एक्स पोस्ट के साथ दिलजीत ने एक अपनी एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने 'चंडीगढ़, पंजाब' के साथ तिरंगे झंडे वाला इमोजी भी लगाया है। इसमें उन्होंने पंजाब के स्पेलिंग 'PANJAB' लिखे हैं। दिलजीत ने एक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें 'पंजाब यूनिवर्सिटी' के नाम में स्पेलिंग 'PANJAB' हैं। 

इस पोस्ट के बाद गुरू रंधावा भी ट्रेंड करने लगे। क्योंकि उन्हेंने भी PUNJAB लिख कर एक पोस्ट किया लेकिन इसमें तिरंगा भी लगाया था। जिससे कई यूजर्स ने ये कहा कि वो इस पोस्ट के जरिए दिलजीत को गेरने की कोशिश कर रहें है। इसके बाद एक और पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है। बात खत्म ' इस बीच दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 'दिल-लुमिनाती' टूर में उनका अगला स्टॉप अब मुंबई है। 

बता दें कि दिल-लुमिनाती' टूर हमेशा से विवादों में रहा है। पहले दिल-लुमिनाती नाम को लेकर ये कहा जा रहा था कि दिलजीत ने इसका नाम इलुमिनाती कम्यूनीटि से जुड़े रहने के कराण दिल-लुमिनाती रखा है। इसके बाद उनपर अपने गानों के माध्यम से यूथ को नशे के कारोबार के लिए उत्तेजित करने का आरोप लगा। और अब पंजाब का नाम और उसमें तिरंगा का पोस्ट न लगाना उनके लिए जी का जंजाल बना हुआ है। हालांकि उन्होंने इसपर अपनी सफाई पेश की है। आप इस पोस्ट और इसपर दिलजीत की सफाई को लेकर क्या राय रखते है कमेंट करें।  
Advertisement

Related articles

Advertisement