Advertisement

महा विकास अघाड़ी में छिड़ी मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी और महायुति के बीच सीधा मुकाबला है। इस बीच अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। रविवार को महा विकास आघाड़ी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान महा विकास अघाड़ी कर सकती है लेकिन चर्चा तो मुख्यमंत्री के चेहरे पर हुई लेकिन नाम का एलान नहीं किया गया।
महा विकास अघाड़ी में छिड़ी मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है और इसके लिए महाराष्ट्र के क्षेत्रीय पार्टियों सहित भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी और महायुति के बीच सीधा मुकाबला है। इस बीच अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। रविवार को महा विकास आघाड़ी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान महा विकास अघाड़ी कर सकती है लेकिन चर्चा तो मुख्यमंत्री के चेहरे पर हुई लेकिन नाम का एलान नहीं किया गया। प्रेसवार्ता में महा विकास आघाडी ने महायुति गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र के लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और हम लोग को पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में जनता हमारा साथ देगी। 


दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक तरफ जहां महायुति फिर से सत्ता में वापसी कर दे का दावा कर रही है तो वही दूसरी तरफ महा विकास अधिकारी का कहना है कि जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त है और राज्य में बदलाव करना चाह रही है। चुनाव से पहले सबसे बड़ी चर्चा इस बात की हो रही है कि महा विकास अघाड़ी की तरफ से चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। रविवार को एमवीए के घटक दल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें NCP (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि महाराज के लोग राज्य में राजनीतिक बदलाव के लिए काफी उत्सुक है और आगामी विधानसभा चुनाव में यह नतीजा में तब्दील होगा। शरद पवार ने कहा कि महाराज की वर्तमान सरकार से राज्य प्रशासन का मनोबल काफी गिर गया है जबकि एक समय में महाराज प्रशासन को देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था। पवार ने कहा कि हम महाराष्ट्र के लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि जनता हमारा समर्थन करेगी। और जिस तरीके से लोकसभा में नतीजा सामने आए। ठीक वही प्रदर्शन महाराष्ट्र में दोहराएगा और महाविकास आघाड़ी को ज्यादा सीटें मिलेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी को लेकर भी कहा कि यह हत्या चौंकाने वाली और शर्मनाक है, उन्होंने दावा किया कि मुंबई में अराजकता की स्थिति है।


हमे चुनाव जीतने मतलब : उद्धव ठाकरे

व्हाई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से जब पत्रकारों ने एमवीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सवाल किया तो ठाकरे ने कहा कि चुनाव में विपक्षी गठबंधन और सत्तारूढ़ महायुद्ध के बीच मुकाबला होगा महायुति को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने दें। एमवीए भी उसका अनुसरण करेगी। ठाकरे के अलावा शरद पवार और नाना पटोले ने एमवीए की स्थिति स्पष्ट है, हमारा उद्देश्य सरकार को हराना है, न कि मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करना।वही हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जो नतीजे सामने आए है उस पर ठाकरे ने कहा कि आज हरियाणा चुनावी नतीजे पर बात हो रही है लेकिन जम्मू कश्मीर के परिणाम पर कोई बात नहीं कर रहा। हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के वोट प्रतिशत में केवल 0.6 प्रतिशत का अंतर है, फिर भी बीजेपी को अधिक सीट मिलीं। जम्मू कश्मीर के लिए जब अनुच्छेद 370 हटाना सही था तो बीजेपी विधानसभा चुनाव क्यों नहीं जीत पाई। 

कांग्रेस ने क्या कहा। ?

इस प्रेसवार्ता में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सबसे ज़्यादा इस बात पर ज़ोर दिया की चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश करना हमारी प्राथमिकता नहीं है। हुमा लक्ष्य है चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना और महाराष्ट्र की जनता को नई सरकार देना। बता दें की पटोले का यह रूख प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग से अलग है।हालाँकि यह उम्मीद जताई जा रही थी कि महा विकास अघाड़ी की इस संयुक्त प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इसका एलान किया जाएगा। 


ग़ौरतलब है की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा लड़ तारीख़ आ एलान किया जा सकता है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी नवंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र का दौरा का चुकी हैं, जहाँ आयोग के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुकी है। 
Advertisement
Advertisement