NEET - JEE की कोचिंग में टीचर साहिल का घिनौना वीडियो हुआ वायरल , योगी पुलिस ने मरोड़ दिया !
कानपुर से चौका देने वाला मामला सामने आया है , एक कोचिंग संस्थान जहां बच्चे पढ़ने जाते है पर वहां तो कुछ और ही खेल चल रहा था , वहा तो रोमांस चल रहा था , टीचर और छात्रा के बीच , कोचिंग है नीट - JEE एग्जाम की जहाँ बच्चे पढ़ने आते है , बड़ी संख्या में बच्चे अपने घर से दूर तैयारी करने आते है जिसमे कई समय से दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की जा रही थी , ये मामला कानपुर का है बड़े कोचिंग संस्था का जहां लगातार इस तरह की हरकत हो रही थी लेकिन किसी ने एक दिन इन सब हरकतों का वीडियो बना लिया और कोचिंग के मालिक को लिफाफे में पेनड्राइव रखकर भेज दिया म कोचिंग मालिक का नाम आशीष श्रीवास्तव बताया जा रहा है