सीएम हाउस को लेकर तेज़ हुए AAP-BJP के बीच विवाद, कांग्रेस ने खोल दी आतिशी की पोल!
दिल्ली में सीएम हाउस को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है इसी बीच आतिशी ने कुछ कार्टन के बीच बैठकर फ़ाइलों का साइन करते हुए एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसको लेकर वो एलजी पर निशाना साधती नज़र आई अब कांग्रेस ने भी आतिशी को आईना दिखाने का काम कर दिया है।