DM को मिला नकली Bisleri पानी, फिर धोखेबाजों का साम्राज्य बुलडोजर से रौंद डाला
उत्तर प्रदेश: बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को नकली बिसलेरी पानी की बोतल दी गई, जैसे ही डीएम के हाथ में नकली बिसलेरी पानी की बोतल आई, वो तुरंत ही बोतल देखकर हैरान रह गए, इसके बाद उन्होंने जाँच पड़ताल करवाई और हजारों नकली पानी की बोतलें जब्त कराईं, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर ।