क्या हिंदू मंदिरों को तोड़ना चाहते हैं Akhilesh , Acharya Pramod ने बुलडोजर वाले बयान पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश की राजनीती में बुलडोज़र की खूब चर्चा है, सीएम योगी और अखिलेश के बीच बुलडोज़र को लेकर खूब बयानबाज़ी हो रही है, इसी बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश पर जमकर हमला बोला और कहा कि अखिलेश का बयान बाबर, औरंगजेब, और तैमूर लंग जैसा है, जैसे बाबर, औरंगजेब ने हिन्दू मंदिरों को तोड़ा, क्या अखिलेश कहना चाहते हैं गोरखपीठ को ध्वस्त कर देंगे, आज गोरखपुर की बात की है, तो कल अयोध्या का नाम भी शामिल किया जाएगा? यह हिन्दुओं की आस्था का अपमान है, विस्तार से देखिए पूरी ख़बर।