Advertisement

'हिम्मत भी मत करना', लड्डू विवाद पर भड़के पवन कल्याण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री को दी चेतावनी, कार्थी ने मांगी माफी

तिरुपति लड्डू मामले पर एक्टर कार्थी के दिए बयान से पवन कल्याण भड़क गए। पवन कल्याण ने कार्थी का नाम लिए बिना उन्हें तगड़ी फटकार लगा दी। उन्होंने सनातन धर्म को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी चेतावनी दी। जिसके बाद कार्थी अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर माफी मांग ली।
'हिम्मत भी मत करना', लड्डू विवाद पर भड़के पवन कल्याण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री को दी चेतावनी, कार्थी ने मांगी माफी
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बनने वाले प्रसाद में  यानी लड्डूओं में मिलावटी घी और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने की ख़बर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है। लेकिन इस सब से इतर अपने सनातनी प्रेम से Pawan Kalyan सबके दिलों पर राज कर रहे है। सनातन के खिलाफ वो एक शब्द नहीं सुनना चाहते। तभी तो उन्होंने एक एक की क्लास लगा दी जिसने भी तिरुपति मामले में बकवास करवने की कोशिश की। पहले प्रकाश झा, और अब साउथ सुपरस्टार कार्थी। 

दरअसल 23 सितंबर को कार्थी हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एंकर ने कुछ मीम्स पेश किए, जिनमें से एक मीम लड्डू के बारे में था। जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी कि 'हमें अब लड्डू के बारे में बात नहीं करनी चाहिए और कहा था कि इस विषय पर हम बात नहीं करना चाहते ये सब क्या है। जिसे सुन पवन कल्याण आगबबुला हो गए थे। और अपनी नाराजगी जाहिर की थी। और कहा था कि अब किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा कहने की हिम्मत कभी मत करना। जिसके बाद कार्थी को अपने गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत अपने X Handle पर पोस्ट कर माफी मांगी औऱ लिखा प्रिय पवन कल्याण सर, आपके प्रति गहरे सम्मान के साथ, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में मैं हमेशा हमारी परंपराओं का सम्मान करता रहा हूं। सादर।'

तो देखा आपने कि किस तरह से पवन कलयाण को ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई सनातन धर्म और इतने बड़े विवाद पर इस तरह से बयान दे रहा है। उन्होंने आव देखा न तोव कार्थी की जमकर लताड़ लगा दी। इससे पहले प्रकाश झा भी पवन कल्याण की रडार पर आ चुके है। दोनों के बीच सोशल मीडिया वार देखने को मिला। और आखिर में प्रकाश को मैदान छोड़कर भागना पड़ा।

बता दें कि डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपने X अकाउंट पर लिखा था  - तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गोमांस की चर्बी) मिलाए जाने की बात से हम सभी बहुत परेशान हैं। तत्कालीन वाईसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे। हमारी सरकार हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।लेकिन, ये मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश डालता है।अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए।सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक बहस होनी चाहिए।मुझे लगता है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए एक साथ आना चाहिए।

अब सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले पवन कल्याण की बात सुनकर हिंदू विरोधी प्रकाश राज को लगता है चिढ़न हो गई है।प्रकाश राज ने X पर पोस्ट कर लिखा -  प्रिय पवन कल्याण।  यह उस राज्य में हुआ है जहाँ आप डीसीएम हैं।  कृपया जाँच करें।  दोषियों का पता लगाएँ और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएँ क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं। हमारे देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है। केंद्र में आपके मित्रों का धन्यवाद

डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपने X अकाउंट पर लिखा था  - तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गोमांस की चर्बी) मिलाए जाने की बात से हम सभी बहुत परेशान हैं। तत्कालीन वाईसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे। हमारी सरकार हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।लेकिन, ये मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश डालता है।अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए।सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक बहस होनी चाहिए।मुझे लगता है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए एक साथ आना चाहिए।

अब सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले पवन कल्याण की बात सुनकर हिंदू विरोधी प्रकाश राज को लगता है चिढ़न हो गई है।प्रकाश राज ने X पर पोस्ट कर लिखा -  प्रिय पवन कल्याण।  यह उस राज्य में हुआ है जहाँ आप डीसीएम हैं। कृपया जाँच करें। दोषियों का पता लगाएँ और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएँ क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं। हमारे देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है। केंद्र में आपके मित्रों का धन्यवाद

इसपर फिर पवन कल्याण ने पलटवार किया और एक ट्वीट किया मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? जब मेरे घर पर हमला हो तो क्या मुझे नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज गारू, आपको सबक सीखना होगा। मैं आपका सम्मान करता हूं। यह सिर्फ प्रकाश राज ही नहीं, बल्कि वो सभी लोग हैं जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सोचते हैं। आप भटक सकते हैं। मैं आप लोगों को बता दूं। हम बेहद आहत हैं। हमारी भावनाओं का मजाक मत बनाओ। यह आपके लिए मजेदार हो सकता है, पर हमारे लिए मजेदार नहीं है। यह बहुत ही गहरी पीड़ा है, कभी मत भूलना। सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें।हम सनातन धर्म को लेकर बेहद गंभीर हैं, और ये हमारे लिए सबसे अहम हैं। हर हिंदू को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।अगर ऐसा किसी और धर्म में होता, तो बवाल मच जाता।'

फिर एक ट्वीट एक प्रकाश झार की तरफ से किया गया। एक तरह से समझिए कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा थी कि क्या बोले क्या न बोले प्रकाश ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है की वो वापस आने के बाद अपना जवाब देंगे।प्रकाश राज ने पवन कल्याण की बात पर रिएक्ट करते हुए लिखा की - पवन कल्याण गारू, मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। मैंने जो कहा है और आपने जो गलत अर्थ निकाला है, उसे देख हैरान हूं। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों उत्तर देने के लिए वापस आऊंगा। अगर आप मेरे पहले किए गए ट्वीट को देख सकें और समझ सकें, तो आपका बहुत आभारी रहूंगा।

खैर जिस तरीके से आंध्र प्रदेश के डीप्टी सीएम ने कार्थी को चेतावनी दी और प्रकाश झा की लताड़ लगाई । 
Advertisement

Related articles

Advertisement