Advertisement

Greater Noida के ग्रैंड वेनिस मॉल पर ED का छापा , करोड़ों रुपये ठगी के मामले की जांच कर रहीं एजेंसियां

ग्रेटर नोएडा : वेनिस मॉल में ईडी की छापेमारी, 40 करोड़ से अधिक रुपये के हेरफेर और निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला
Greater Noida के ग्रैंड वेनिस मॉल पर ED का छापा , करोड़ों रुपये ठगी के मामले की जांच कर रहीं एजेंसियां
ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से ईडी की टीम ने मॉल पर छापेमारी शुरू की, जो अब तक 10 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद जारी है।  

 वेनिस मॉल में ईडी की छापेमारी

चार इनोवा गाड़ियों में सवार ईडी की टीम वैनिस मॉल पहुंची थी, जिसके बाद ऑफिस में दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के हेरफेर और निवेशकों से धोखाधड़ी के मामलों को लेकर की जा रही है। 

भसीन ग्रुप पर दर्ज हुई 40 से अधिक एफआईआर

भसीन ग्रुप की कंपनी भसीन इन्फोटेक एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि उसने निवेशकों से फेस्टिवल सिटी समेत कई प्रोजेक्ट्स में घर और कमर्शियल यूनिट देने का वादा किया था, लेकिन उनकी पूंजी को अन्यत्र निवेश कर दिया गया। इस मामले में अब तक 40 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 

भसीन ग्रुप और डीएस ग्रुप के बीच हुआ विवाद 

बताया जा रहा है कि भसीन ग्रुप और डीएस ग्रुप के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था। आरोप है कि करार के बाद भसीन ग्रुप ने नियमों का उल्लंघन करते हुए डीएस ग्रुप को अनुबंध से बाहर कर दिया। इस करार में करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच ईडी कर रही है। 

भसीन ग्रुप के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

इसके अलावा, ईडी ने ग्रेटर नोएडा के अलावा मुंबई, गोवा समेत कई अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की है। इस मामले में भसीन ग्रुप के प्रमुख सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी भी संभव मानी जा रही है। 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मोंटू भसीन को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया। अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है और ईडी की यह छापेमारी कई नए खुलासे कर सकती है। इस पूरे घटनाक्रम से ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल मच गई है, और निवेशक एक बार फिर अपने पैसों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

Input: IANS


Advertisement

Related articles

Advertisement