Advertisement

एकनाथ शिंदे ने रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फ़ाइनल कर लिए अपने गुट के संभावित मंत्रियों के नाम

महाराष्ट्र की नई सरकार में तीनों दलों ने अपनी पार्टी के अंदर अपने कोटे में आए मिनिस्ट्री में बैठाने वाले नाम को फ़ाइनल करने में लगे हुए है। इस सरकार में शिवसेना से 13-14 मंत्री बनने की संभावना है। इसके लिए पार्टी ने मंत्री बनने की इच्छा जताने वाले नेताओं के रिपोर्ट कार्ड को तैयार किया है, इस रिपोर्ट कार्ड में नए नवेले विधायक ने नेताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री के नाम भी शामिल है।
एकनाथ शिंदे ने रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फ़ाइनल कर लिए अपने गुट के संभावित मंत्रियों के नाम
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब कैबिनेट का विस्तार होना है। जिसमें महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और अजीत पवार के एनसीपी के नेताओं के बीच मंत्रिमंडल में विभागों का बँटवारा होगा। तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की बागडोर संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में तीनों दलों के बीच एक सामंजस्य भी देखने को मिलेगा। इसके लिए तीनों दलों ने अपनी पार्टी के अंदर अपने कोटे में आए मिनिस्ट्री में बैठाने वाले नाम को फ़ाइनल करने में लगे हुए है। इस सरकार में शिवसेना से 13-14 मंत्री बनने की संभावना है। इसके लिए पार्टी ने मंत्री बनने की इच्छा जताने वाले नेताओं के रिपोर्ट कार्ड को तैयार किया है, इस रिपोर्ट कार्ड में नए नवेले विधायक ने नेताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री के नाम भी शामिल है। 


दरअसल, महाराष्ट्र की इस नई सरकार में बहुत कुछ बदला हुआ दिखाई देने वाला है क्योंकि पिछली महायुति की सरकार की अगुवाई एकनाथ शिंदे कर रहे थे लेकिन इस बार बीजेपी सरकार में बड़े भाई की भूमिका निभाने वाली है। शिवसेना नई सरकार में अपनी पार्टी की भागेदारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए पार्टी ने अपने कोटे में आए मंत्रियों की संख्या के नाम को फ़ाइनल करने के लिए बकायदे रिपोर्ट कार्ड पर काम कर रही है। महाराष्ट्र की सरकार में तय हुए सौदे के मुताबिक़ शिवसेना के 12 से १३ मंत्री हो सकते है लेकिन जो भी मंत्री बनेगा उसके नाम को चयनित करने के लिए पार्टी प्रमुख उसके इतिहास और जनता के लिए काम करने के लगन को पूरी तरह से ध्यान में रख रहे है। शिवसेना की प्रगति पुस्तिका में 2 पूर्व मंत्रियों के काम में कमी देखने मिली है वही महाराष्ट्र के राजनीतिक सूत्रों की माने तो शिवसेना के पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है यानी इस सरकार में इनके मंत्री बनाने के चांस कम ही दिखाई दे रहे है। 


शिंदे के रिपोर्ट कार्ड में कौन है प्रबल दावेदार 

पार्टी प्रमुख द्वारा मंत्रियों के नाम को फ़ाइनल करने के लिए तैयार किए जा रहे रिपोर्ट कार्ड में मंत्री बनाने की इच्छा जताने वाले पांच विधायक पास बताए जा रहे है, इनमें भरतशेठ गोगवले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और विजय शिवतारे के नई सरकार में मंत्री बनने की पूरी संभावना है ,वही उम्मीद यह भी है की पार्टी के 10 से 12 मंत्री इस सप्ताह मंत्री पद इ शपथ विधानसभा के विशेष सत्र में ले सकते है। 


महाराष्ट्र की नई सरकार का गठन हुआ था तभी यह फ़ाइनल हो गया था कि इस सरकार में महायुति के सभी दलों को मिलकर कुल 43 मंत्री बनेंगे। जिसमें बीजेपी नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी रही तो इसके सबसे ज़्यादा मंत्री बनेंग। जबकि दूसरे नम्बर पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और तीसरे नम्बर पर अजीत पवार की एनसीपी रही है। इस हिसाब से  बीजेपी के 21-22 मंत्री,शिवसेना से 13-14 मंत्री जबकि एनसीपी के 9-10 मंत्री होंगे। इसके साथ ही विधानसभा के स्पीकर का पद भी बीजेपी ने अपने पास रखा है। कोलाबा विधायक राहुल नार्वेकर एक बार फिर से इस ज़िम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार दिख रहे है।
Advertisement
Advertisement