अयोध्या में फिर होगा चुनाव ! ‘मैं ख़ुद देखूंगा’ ! योगी का बड़ा ऐलान ?
ख़बर है कि अयोध्या की ज़िम्मेदारी योगी ने अपने पास ले ली है। उनका दावा है कि वो इस बार चुनाव जिताकर ही मानेंगे। सिर्फ़ योगी ही नहीं पाँच बड़े नेताओं ने ख़ुद मोर्चा सँभाल लिया है और सबके हिस्से दो दो विधानसभा सीटों की ज़िम्मेदारी आ गई है। किसको किस किस सीट पर ज़िम्मेदारी मिली है जान लीजिए।
किसको किस सीट पर मिली ज़िम्मेदारी ?
- योगी आदित्यनाथ- कटेहरी और मिल्कीपुर
- केशव प्रसाद मौर्य- फूलपुर और मंझवा
- ब्रजेश पाठक- सीसामऊ और करहल
- भूपेंद्र चौधरी- कुंदरकी और मीरापुर
- धर्मपाल सिंह- ग़ाज़ियाबाद और खैर
अब सोचिए यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और उनमें से दो सीटें मिल्कीपुर जो की फ़ैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है और अंबेडकरनगर में पड़ने वाली कटेहरी जो लगती हुई सीट है उसकी ज़िम्मेदारी योगी ने कुछ तो सोचकर ली होगी ? आपको बता दें ये वहीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट है जहां से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक हुआ करते थे। फिर सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वा दिया, आज वो सांसद बनकर बैठे हैं और उनकी विधायक वाली सीट ख़ाली हो गई है।
मिल्कीपुर सीट कितनी जरुरी है इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं। ख़बर तो ये भी है कि ये फ़ैसले होते ही सीएम योगी ने दो दिवसीय अयोध्या का दौरा भी प्लान कर लिया। 6 अगस्त को वो अयोध्या के लिए निकले और 7 अगस्त भी वहीं रूकेंगे। उनका पूरा प्रोग्राम क्या है वो समझ लीजिए।
शाम 4 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड
- 4.10 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन
- 4.30 बजे राम लला का दर्शन पूजन
- 5.15 बजे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
- 6.50 बजे सर्किट हाउस में पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात
- 7.30 से 8 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
- सरयू अतिथि गृह में सीएम करेंगे रात्रि विश्राम
- 7 अगस्त को परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचेंगे
- रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि
- 10.30 बजे दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण.