संसद के अंदर दुश्मन,बाहर दोस्त ! हाथ मिलाकर ठहाका लगाते दिखे पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे आखिर क्या हुई बात ?
पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े और ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं।
संसद हो, चुनावी रैली,जनसभा या फिर किसी मामले में घेरना हो। उस दौरान नेता सब कुछ भूल जाते हैं। यहां तक कि जुबान से कब क्या बोले बैठे यह भी पता नहीं होता है। कभी-कभी दुश्मन की तरह इन नेताओं का रवैया रहता है। लेकिन जब राजनीति के मैदान से हटकर किसी कार्यक्रम में या व्यक्तिगत मुलाकात होती है। तो यह नेता लोग किसी अच्छे दोस्त से कम नजर नहीं आते हैं। इस बीच संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के मौके पर पीएम मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाकर ठहाका लगाते नजर आए। दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई और नेता भी नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात का वीडियो वायरल
बता दें कि आज देश भर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर संसद में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पक्ष और विपक्ष के कई नेता नजर आए। जहां पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे की भी मुलाकात हुई। इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी किसी बात पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं। वह दोनों का हाथ भी पकड़े बातचीत भी करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। यह पता नहीं चल पाया है। इस वीडियो में इन दोनों नेताओं के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो संसद परिसर का है।
हर साल 6 दिसंबर को मनाया जाता है महापरिनिर्वाण दिवस
बता दें कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। बाबा साहेब देश के संविधान निर्माता हैं। देश की आजादी के बाद संविधान का मसौदा तैयार करने वालों की 7 सदस्यों की समिति में बाबा साहेब भी एक सदस्य थे। 1990 में भारत के सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इनका निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनके आवास पर हुआ था।
25 नवंबर से चल रहा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार 16 बिल लाने की तैयारी में है। इस समय सदन में अडानी और संभल मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा जारी है। नई संसद में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी हंगामा बरकरार है।