Advertisement

सेना भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं में उत्साह, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है। इस बीच सेना की भर्ती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। लोगों की भीड़ को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये है बदलते कश्मीर की तस्वीर, ये है बदलते भारत की तस्वीर। देखिए एक रिपोर्ट
सेना भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं में उत्साह, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़
जम्मू-कश्मीर जहां कई सालों बाद विधानसभा चुनाव हुए। चुनाव में बंपर वोटिंग के साथ यहां के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भले ही यहां भाजपा की जीत नहीं हुई। लेकिन जो तस्वीर 370 हटने के बाद सामने आती है उसे कहीं न कहीं पीएम मोदी की जीत से जोड़ कर ही देखा जाता है। भले ही सराकर कांग्रेस औऱ एनसी की हो, लेकिन घाटियों  में डंका तो सिर्फ मोदी का ही बज रहा है। 


370 से पहले जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल था, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, जहां सड़को पर सिर्फ प्रोटेस्ट हुआ करते थे, पत्थरबाजों की तुंती बोलती थी वहां अब आतंक का खात्मा हो चुका है। अब कश्मीर की घाटियों में देशभक्त रहते है, यहां की हवांओं में देशभक्ति बहने लगी है। 

ये तस्वीर देखिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला की है, जहां आयोजित सैनिक भर्ती में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बारामूला में सोमवार को शुरू हुई इस रैली में ज्यादातर युवा उत्तरी कश्मीर के विभिन्न जिलों, खासकर सीमा रेखा से सटे गांवों से आए थे। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कश्मीरी युवा सेना में अपनी सेवा देने के लिए कड़ाके की ठंड में लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे। ये उत्साह ये बताने को काफी है कि अब कस्मीर बदल रहा है, युवाओं की सोच बदल रही है और सभी विकास की राह पर चल पड़े है। 

कश्मीरी युवाओं की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है कि अब ये अवसरों को स्वीकार करने और शांति-प्रगति में योगदान देना चाहते है। ठंड का सामना करते हुए और आतंक की आशंकाओं को धता बताते हुए ये तस्वीरे बता रही है कि हार कर भी पीएम मोदी की जीत हुई है। 

ये तस्वीर चिख चिख कर ये बयां कर रही है कि ये बदलते कश्मीर का नया दौर है। जहां कट्टरपंथियों और पत्थरबाजों की कोई जगह नहीं है। सरकार बनाने के बाद भले ही उमर अब्दुल्ला यहां के युनाओं को यहां की जनता को भड़काने बरगलाने की कोशिश कर ले, लेकिन एक बात तो तय है ही बदलाव ही विकास का रास्ता है। जिस तरह से युवाओं ने सेना भरती के लिए अपना उत्साह दिखाया है वो कट्टरपंथियों और विपक्षियों के मुंह पर तगड़े तमाचे जैसा है। खैर आप इस वीडियो पर क्या राय रखते है। क्या ये बदलते कश्मीर की तस्वीर है। 
Advertisement
Advertisement