Election रिजल्ट से पहले ही Modi के बारे में Pak Journalist के Tweet से मच गया हंगामा!
बीजेपी और नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान में भी ज़बरदस्त चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अधिकारियों से लेकर पाकिस्तानी पत्रकारों तक में मोदी के फिर से सत्ता में लौटने की बौखलाहट दिख रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कुछ ही घंटों में सबके सामने होंगे। दुनिया ये जान जाएगी कि भारत में किसकी सरकार बनेगी। लेकिन उससे पहले दुनिया क़यास लगाए बैठी है कि फिर से नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और बीजेपी फिर से सत्ता में लौट रही है।
चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में विपक्षी दलों से काफ़ी आगे बीजेपी दिख रही है। कई राज्यों में तो दूर-दूर तक विपक्षी दल दिख भी नहीं रहे हैं। तो कई जगहों पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी इस बार अपनी मज़बूत पकड़ बनाती दिख रही है। लेकिन चर्चा इतनी भर नहीं है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान में भी ज़बरदस्त चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अधिकारियों से लेकर पाकिस्तानी पत्रकारों तक में मोदी के फिर से सत्ता में लौटने की बौखलाहट दिख रही है।
पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी का नाम पाकिस्तान के बड़े पत्रकारों में लिया जाता है। कई मुद्दों पर आरज़ू खुलकर बोलती हैं और जैसे ही भारत में एग्जिट पोल सामने आए, आरज़ू ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। और इस तस्वीर के साथ ही लिखा है, ‘मोदी 3.0’ और इसी के साथ-साथ आरज़ू ने लिखा है - हैश टैग भेजा फ़्राई।
इतना ही नहीं पीएम मोदी की तस्वीर के ऊपर भी मोदी 3.0 लिखा है। लेकिन ये जिस तरीक़े से लिखा हुआ है, वो इस बात की गवाही है कि आरज़ू काज़मी कैसे बौखलाई हुई हैं।उनकी बौखलाहट एग्जिट पोल के साथ ही कितनी बढ़ गई है। वो इस तस्वीर और कुछ शब्दों के ज़रिए जो कहना चाहती हैं, वो साफ़ साफ़ झलक रहा है।
आरज़ू ने तो लिख दिया, लेकिन सबसे मज़ेदार है आरज़ू के इस ट्वीट के नीचे जो कमेंट लिखे गए हैं। Dahta Chaudhary नाम के ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया है, ‘आपके यहाँ भी अच्छी और मज़बूत सरकार बनानी हो तो भारत से संपर्क करें।’
किसी नितेश नाम के यूज़र ने लिखा है, ‘400 पार होते ही आरज़ू काज़मी और पीटके भारत का होगा।’ साथ में पीएम मोदी की एक तस्वीर को भी शेयर किया गया है।
किसी राव नाम के यूज़र ने लिखा है, ‘अपना मोदी आएगा।’ इसके साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने आरज़ू काज़मी को जवाब दिया है। एक और यूज़र ने लिखा है, ‘आरज़ू जी एग्जिट पोल आने के बाद से पाकिस्तान का क्या हाल है।’
इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। इसके पीछे वजह है कि जैसे ही एग्जिट पोल सामने आया, वैसे ही पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है | क्योंकि जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, हर जगह बीजेपी के बंपर वोटों से आगे आने की संभावना है।
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब आरज़ू काज़मी चर्चाओं में हैं। इससे पहले भी उनकी खूब चर्चा हुई है। जब उन्होंने अपने पूर्वजों के 1947 में भारत से पाकिस्तान चले जाने के फैसले पर एक तरीक़े से अफ़सोस जताया था और उसे लेकर ट्वीट किया था | उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है | मेरे दादाजी और उनका परिवार बेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान चला आया था।’ इस ट्वीट की भी खूब चर्चा हुई थी। अब जब मोदी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है तो उसकी भी खूब चर्चा हो रही है।