आग लगे चाहे बस्ती में Raghav Chadha अपनी मस्ती में , 18 लाख उड़ा डाले
8 लाख का टिकट खरीद बुरे फंसे Raghav Chadha ? Kejriwal के उड़ गए होश
आम आदमी पार्टी के आम सांसद Raghav Chadha हर उस विवाद से दूर रहे जो उनके नेता केजरीवाल के साथ जुड़ा रहा। फिर चाहे वो शराब घोटाले में ED का चाबुक चलना हो, CBI का शिकंजा कसना हो। इतनी जद्दोजहद करने के बावजूद जेल से बाहर ना आ पाना हो, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सड़कों पर उतरकर विरोध करना हो। हर मोर्चे पर आप एक साथ दिखी सिवाय राघव चड्ढा को छोड़कर।
उस वक़्त राघव चड्ढा को लेकर खूब सवाल उठे। AAP में उनकी मौजूदगी से लेकर उनकी जरुरत तक पर चर्चा हुई। चर्चा शांत हुई ही थी कि अब एक बार फिर राघव चड्ढा उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए जब अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती के साथ वो Wimbledon 2024 के फ़ाइनल में पहुंच गए। दोनों की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई जिसमें पूरे स्वैग के साथ दोनों पति पत्नी पोज देते हुए नज़र आए।
बस फिर क्या सोशल मीडिया पर लोगों ने केजरीवाल के फ़ेवरेट नेता को ट्रोल करना शुरु कर दिया। जैसे काव्या नाम की यूज़र का ट्वीट देखिए- आग लगे चाहे बस्ती में राघव रहता मस्ती में। काव्या ने ही अगले ट्वीट में लिखा- केजरीवाल जी की सेहत गिर रही है आप अपने मुश्किल समय में है और आप Wimbledon Final देख रहे हो। अच्छी बात नहीं है ये। इसी ट्रोलिंग के बीच कुछ लोगों ने राघव की आम आदमी वाली छवि का पर्दाफ़ाश करते हुए जो खुलासा किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। अमित मिश्रा नाम के यूज़र का ट्वीट देखिए। उन्होंने लिखा- 18 लाख का टिकट लेकर Wimbledon में मैच देखने वाला आदमी सबसे गरीब सांसद भगवान मुझे भी ऐसा ही गरीब बनाओ।
सिर्फ़ यही नहीं बीजेपी नेता शिवम त्यागी ने X पर लिखा- दिल्ली के सबसे गरीब सांसद जिसके पास ना गाड़ी थी ना घर उसने दिल्ली को इतना लूटा इतना लूटा के आज। वो विंबलडन का 18 लाख का टिकट ख़रीद सकता है सोचो दिल्ली वालों।
वैसे राघव चड्ढा को ट्रोल करना ठीक बात नहीं है, ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ़ एजॉय करने गए हैं, वो तो बेचारे कैंब्रिज इंडिया में कांफ्रेंस का भी हिस्सा बन रहे है। वो तो अलग अग विषयों पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। इसी कॉन्फ़्रेंस में उनसे सवाल हुआ कि वो राजनीति में कैसे आए तो उन्होंने बताया कि कैसे एक आंदोलन के बाद पार्टी बनी और वो उसके फाउंडर रहे और इसके बाद वो पॉलिटिक्स के क़रीब आते चले गए। बहरहाल आम आदमी राघव चड्ढा का ये सूटबूट वाला स्टाइल तो चलिए ठीक है लेकिन वाक़ई उन्होंने 18 लाख का टिकट ख़रीदा था इसकी पुष्टि NMF News नहीं करता, एक यूजर के हवाले से आपको ये खबर हम दिखा रहे हैं।