पैर छिल गये फिर भी Dhirendra Shastri की रफ्तार नहीं रुकी, 160 किमी दूर मंजिल की ओर बढ़ते रहे !
पैर में लगी चोट, फिर भी नहीं रुके धीरेंद्र शास्त्री
इस दौरान जब उनकी पदयात्रा झांसी में पहुंची, तो एक वक्त ऐसा भी आया जब पैदल चलने की वजह से उनके पैर घायल हो गए। पट्टी करते वक्त उन्हें असहनीय दर्द होने लगा, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।
पैरों में चोट लगने के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा नहीं रोकी। वे चलते रहे, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, "पैर में चोट लगी है, पट्टी बांधकर दर्द सहकर हिंदुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जी लगातार यात्रा में चल रहे हैं, हमें भी कंधे से कंधा मिलाकर बागेश्वर धाम सरकार के साथ हिंदू एकता की आवाज को घर-घर तक ले जाना है।"
राकेश तिवारी नाम के एक यूज़र ने लिखा, "ये छाले धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में नहीं, हम भक्तों के दिल में पड़े हैं, आपकी ये तपस्या निरर्थक नहीं जाएगी।"राकेश व्यास नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूज़र ने तो लिखा, "5 दिन हो चुके हैं, धीरेंद्र शास्त्री जी को पैदल चलते हुए, पैरों में छाले पड़ गए हैं, रक्त बह रहा है, मगर बाबा बागेश्वर के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।"
पैरों में चोट होने के बावजूद पदयात्रा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो वहीं आपको बता दें, इसी यात्रा के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी भी आईं जब धीरेंद्र शास्त्री कभी सड़क पर आम लोगों के साथ भोजन करते नजर आए, तो कभी संजय दत्त जैसे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता को भी सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, इस पूरी यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। एक तस्वीर तो ऐसी भी आई जब एक महिला उनके चरणों की धूल उठाते हुए नजर आई।
आपको बता दें, 21 नवंबर से शुरू हुई धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा अब झांसी तक पहुंच चुकी है, और 28 नवंबर को इस यात्रा का समापन ओरछा धाम में होगा।