जिस नेता को Modi ने कहा 'आंधी' उनके संस्कार देख हर सनातनी को होगा गर्व
जिस नेता को मोदी ने कहा साउथ की आंधी
बड़े भाई के प्रति पवन कल्याण ने जिस तरह से संस्कार दिखाया है, उसकी खूब तारीफ हो रही है।दीपक शर्मा नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा- मोदी से मिलकर पवन कल्याण पहुंचे बड़े भाई चिरंजीवी से मिलने, धर्म संस्कृति सभ्यता के मिलन का, इससे बेहतरीन उदाहरण नहीं देखा होगा आपने ।
एक यूजर ने लिखा- आज के समय में भाई भाई की इतनी इज्जत भी करता है ये देखने को आंखें तरस गई, जब पवन कल्याण अपने भाई चिरंजीवी से मिले एक परिवार जो गर्व से हिंदू संस्कृति का पालन करता है ।
राकेश नाम के एक यूजर ने दो भाइयों का प्यार देख कर लिखा- बेहतरीन वीडियो, जब पवन कल्याण अपने भाई चिरंजीवी से मिले! एक परिवार जो गर्व से हिंदू संस्कृति का पालन करता है।
भगवा क्रांति नाम के एक एक्स हैंडल से लिखा गया- ये है भारतीय हिंदू संस्कृति और संस्कार, वह खूबसूरत भावनात्मक क्षण जब पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश चुनाव जीतने के बाद चिरंजीवी से मुलाकात की और उनके पैर छुए और राम चरण पवन कल्याण जी के।
पत्रकार अनुपम सिंह ने लिखा- 21 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटें जीतने के बाद भाई चिरंजीवी के चरणों में पवन कल्याण, इसे कहते हैं संस्कार, आंध्र प्रदेश में हिंदुत्व के युवा नायक का उदय हो चुका है, जनता सीखती है नेता से, और पवन कल्याण तो 'पॉवर स्टार' भी हैं जो चिरंजीवी करने से चूक गए, अनुज ने कर दिखाया ।
ऐसे समय में जब भाई भाई का नहीं होता, पवन कल्याण उनके लिए एक बड़ी मिसाल हैं।जो ताकतवर नेता होने के बावजूद बड़े भाई चिरंजीवी के सम्मान में दंडवत होकर उन्हें प्रणाम किया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। पवन कल्याण किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।साउथ के सुपर स्टार के रूप में उन्हें पूरा देश जानता है और अब साउथ के धाकड़ नेता के रूप में भी लोग उन्हें जानेंगे। पवन कल्याण का ये सियासी सफर इतना भी आसान नहीं रहा है।
ये वही पवन कल्याण हैं जिन्हें साल 2009 में अपने बड़े भाई चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान तेज धूप बर्दाश्त नहीं हुई थी।और उल्टियां पर उल्टियां करने लगे थे। आज वही पवन कल्याण इस हाड़ तोड़ गर्मी में अपनी जन सेना पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते भी नजर आए।अपनी मेहनत के दम पर पार्टी को जीत भी दिलाई।सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले पवन कल्याण अपने गले में भगवान की मूर्ति भी पहनते हैं। इसी बात से समझ सकते हैं कि वो कितने बड़े सनातनी हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती, ये बात तो आप भी जानते हैं कि बहुमत ना मिलने की वजह से पीएम मोदी के लिए एक एक सांसद महत्वपूर्ण है। ऐसे में दो सांसदों वाले पवन कल्याण ने खुद ही ऐलान कर दिया है कि मैं मंत्री बनने नहीं आया हूं। मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने आया हूं।मुझे मंत्री पद मिले चाहे ना मिले,मैं मोदी जी के साथ खड़ा रहूंगा।