Advertisement

जिस लड़के को पूर्व CM Khattar ने डांट कर भगाया उसकी एक-एक बात Haryana में सच साबित हो गई !

Modi सरकार में मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को हिसार की एक जनसभा के दौरान एक लड़के ने ललकारते हुए जो कहा था उसकी एक-एक बात सच साबित हो गई, यकीन नहीं तो नतीजे देख लीजिये !
जिस लड़के को पूर्व CM Khattar ने डांट कर भगाया उसकी एक-एक बात Haryana में सच साबित हो गई !
तारीख थी 15 सितंबर। और जगह थी Haryana का हिसार। जहां हरियाणा के ही पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में बड़ा मंत्रालय संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार करने गये थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर मोदी के मंत्री जी का पारा हाई हो गया।

दरअसल बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया था कि इसी दौरान भीड़ में से एक लड़का खड़ा हुआ।और चिल्लाने लगा। हरियाणा में सरकार तो बीजेपी की बनेगी लेकिन हिसार में बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता हार जाएंगे। इतना सुनते ही मनोहर लाल खट्टर बुरी तरह से भड़क गये। और इस कदर उनका पारा हाई हो गया कि तुरंत सुरक्षाकर्मियों पर चिल्लाते हुए कह दिया इसे बाहर ले जाओ पकड़ कर।

उस वक्त तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भरी सभा से इस लड़के को डांट कर भगा दिया था। लेकिन आठ अक्टूबर को जब चुनावी नतीजे आए तो इस लड़के की एक एक बात सच साबित हो गई। क्योंकि इस लड़के ने जाते जाते कहा था हरियाणा में बीजेपी सरकार आएगी और हुआ भी वही। लगातार तीसरी बार बीजेपी सत्ता में आ गई। और इसी लड़के ने ये बात भी कही थी कि हिसार में बीजेपी हार जाएगी।और हुआ भी वही। बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता हिसार से बुरी तरह से चुनाव हार गये।और तीसरे नंबर पर रहे।

हिसार के नतीजे
निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने जीत हासिल की
कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रारा दूसरे नंबर पर रहे
BJP उम्मीदवार कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे

ये आंकड़े देख कर समझ सकते हैं जब जनता गुस्सा होती है तो। गुस्से में निकला एक एक शब्द कभी कभी सच में बदल जाता है। कुछ ऐसा ही हिसार विधानसभा सीट पर भी हुआ। जिस लड़के को हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने भगाया था। उसी की एक एक बात सच साबित हुई। बीजेपी हरियाणा में जीत गई और हिसार में हार गई। इसी बात से समझ सकते हैं कि बीजेपी ने हिसार में उम्मीदवार उतारने में कितनी बड़ी गलती की थी।  जिसे जनता ही नहीं पसंद करती। उसे हिसार पर थोप दिया गया। जिसका असर ये हुआ बीजेपी हिसार सीट हार गई। हालांकि बीजेपी हरियाणा जीत गई। इस लड़के की भविष्यवाणी पर आपका क्या कहना है 
Advertisement

Related articles

Advertisement