Advertisement

Fadnavis नहीं भूले 8 साल पुराना वादा, सीधे पहुंच गये गैंगरेप पीड़िता के घर !

Maharashtra के सीएम पद की शपथ लेते ही देवेंद्र फडणवीस पहुंच गये अहमदनगर और पूरा किया आठ साल पहले गैंगरेप पीड़िता के परिवार से किया वादा !
Fadnavis नहीं भूले 8 साल पुराना वादा, सीधे पहुंच गये गैंगरेप पीड़िता के घर !
जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। कुछ नेता ऐसे होते हैं जो महज पब्लिसिटी के लिए बड़े बड़े ऐलान कर देते हैं। लेकिन समय के साथ खुद का किया वादा ही भूल जाते हैं। लेकिन जब वो नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हों तो। उनके बारे में यही कहा जा सकता है कि देवा भाऊ के नाम से मशहूर देवेंद्र फडणवीस जो वादा करते हैं।उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं महाराष्ट्र के अहमदनगर से आई आई ये तस्वीरें।


ये तस्वीर है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की। जहां 8 दिसंबर को एक लड़की की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद मुंबई से सीधे 288 किलोमीटर दूर अहमदनगर पहुंच गये। क्योंकि ठीक आठ साल पहले सीएम फडणवीस ने उस लड़की से वादा किया था कि उसकी शादी का सारा खर्चा वो खुद उठाएंगे। और दूल्हे दुल्हन को आशीर्वाद देने भी आएंगे। साल 2016 में किया ये वादा आज भी सीएम फडणवीस को याद रहा। और पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम फडणवीस आठ दिसंबर को ही एमएलसी प्रवीण दारेकर और राम शिंदे के साथ सीधे लड़की के घर पहुंच गये।और शादी में शामिल हुए। जिसकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एमएलसी प्रवीण दारेकर ने लिखा। "शब्दों के पक्के। ऐसे हैं हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, 8 साल पहले कोपर्डी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, उस समय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए पीड़ित परिवारों से बातचीत की थी, परिवार ने पीड़िता की बहन की शादी को लेकर चिंता जताई, तभी उन्होंने उसकी शादी की जिम्मेदारी ली और वादा किया कि मैं उस शादी में भी शामिल होऊंगा, आज वो दिन आ गया और हमारे नेता देवेन्द्र फडणवीस ने उस शादी में शामिल होकर अपनी बात का मान रखा और वर-वधू को भरपूर आशीर्वाद दिया गया, नेता हो तो अपनी बात रखने वाला! इस विवाह में मुझे मंगलाष्टक कहने का अवसर मिला, यह अवसर देने के लिए मैं परिवार का हृदय से आभारी हूं, इस मौके पर सुजय विखे पाटिल, राम शिंदे भी मौजूद थे"।

तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की शादी में शामिल हुए सीएम फडणवीस ने बताया। "बीते कुछ सालों से मैं परिवार के साथ जुड़ा हुआ हूं, हम उस घटना के बाद से ही उनके साथ खड़े हुए हैं और हमारा एक-दूसरे से काफी लगाव है, न्योता मिलने के बाद ही मैंने वादा कर दिया था कि मैं शादी में आऊंगा और जोड़े को आशीर्वाद दूंगा"

अपने वादे के मुताबिक सीएम फडणवीस लड़की की शादी में गये और आशीर्वाद भी दिया। तो वहीं जिस कोपार्डी कांड का जिक्र शादी में गये बीजेपी एमएलसी प्रवीण दारेकर ने किया है। उसके बारे में आपको बता दें ये वारदात दरअसल 13 जुलाई साल 2016 की है जब महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोपार्डी में एक 15 साल की स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप करने के साथ ही उसकी हत्या कर दी गई थी जिसके खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन हुआ था उस वक्त सीएम फडणवीस भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे और पीड़िता की बहन की शादी का खर्चा उठाने का वादा किया था। जिसे अब जाकर उन्हें पूरा किया। तो वहीं गैंगरेप और हत्या को अंजाम देने वाले तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई थी जिनमें दो दोषी अभी भी जेल में हैं जबकि एक दोषी जितेंद्र पिछले साल यरवदा जेल में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। और अब करीब आठ साल बाद पीड़िता की बहन की शादी में शामिल होकर सीएम फडणवीस ने जिस तरह से अपना वादा निभाया है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement