फर्जी सिपाही ने किया महिला पुलिस का रेप, लाखों की ठगी को भी दिया अंजाम
यूपी के एक सिपाही का घिनौना कारनामा!
यह बदमाश पहले पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों के डिटेल्स निकालता, फिर उनसे बातचीत कर उनका भरोसा जीतता और शादी का झांसा देकर घर बसाने की बात करता। इसके बाद उनसे पैसे ऐंठता और रेप की वारदातों को अंजाम देता। खुद को पुलिस बताना इसके प्लान को और भी असरदार बना देता था। फिर बस महिला पुलिसकर्मी इससे आराम से फंस जाती थी। अयोध्या की एक महिला पुलिसकर्मी के साथ इसने रेप किया। जब मामले ने तूल पकड़ा, तो इसने उससे शादी भी कर ली। हालांकि, पीड़िता को जब इसकी असलियत का पता चला, तो उसने इसे छोड़ दिया।पूरा मामला सामने आने के बाद, सैटेलाइट बस स्टैंड से इसे गिरफ्तार किया गया।
खैर, योगी के यूपी में एक बार फिर एक बदमाश ने घोर अपराध को अंजाम दिया है। यहां पुलिस की वर्दी को बदनाम करने की कोशिश की गई है। वह पुलिस जो जनता के भले के लिए काम करती है। अब इस बदमाश का हिसाब योगी की पुलिस अच्छे से करेगी। बता दें कि अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस है और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।