महिला भिखारी की कमाई लाखों, हैरान रह गए अधिकारी
INDORE में एक महिला भिखारी की कमाई सुन हर कोई हैरान रह गया. महज एक हफ्ते में उसके पास 75 हजार रुपए जमा हो गया. यानी महीने के लाखों. देखिए ये रिपोर्ट
आप और मेरे जैसे कई लोग जो ऑफिस में बैठकर 8-9 घंटे काम करते हैं। फिर पूरे महीने सैलेरी का इंतजार करते हैं।और इस बीच आपके काम में कोई गड़बड़ हो गई तो बात नौकरी पर बन आती है। हर वक्त कोस्ट कटिंग का डर सताता रहता है वो अलग। हमारी तो हर महीने की ये ही कहानी है लेकिन आपको एक भिखारी की कहानी बताते हैं जिसकी कमाई सुन आप हैरान रह जाएंगे। They beggars can be choosers
एमपी के इंदौर में एक महिला भिखारी ने एक हफ्ते में 75 हजार रुपए जुटा लिए। महिला की महीने की कमाई का हिसाब लगाएं तो 3 लाख और सालाना इनकम की बात करें तो 36 लाख रुपए। एक भिखारी की इतनी कमाई सुनकर चौंक गए ना आप ? खुद महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी इसी तरह हैरान रह गए थे। दरअसल, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास विभाग ने 14 महिला भिखारियों को पकड़ा। इनमें से एक महिला भिखारी ने एक हफ्ते में ही 75 हजार की कमाई कर डाली थी।
महिला भिखारी का ठिकाना शनि मंदिर था लिहाजा मंदिर में आते जाते लोग उसे पैसे और कपड़े वगैरह दे जाते थे। एक ही हफ्ते में महिला ने अच्छे खासे पैसे जुटे लिए थे। महिला के पास 10 रुपए से लेकर 500 तक के नोट मिले। जब अधिकारियों की टीम ने महिला को देखा तो उसने साड़ी में भीख की रकम छुपा ली थी। फिलहाल महिला विकास विभाग की टीम ने सभी भिखारियों को सेवा धाम आश्रम भेज दिया है। प्रशासन की कोशिश है कि उन्हें भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाकर समाज से जोड़ा जाए। लेकिन जब लत लग जाए बिना किसी काम लाखों कमाने की तो भला कोई भिखारी इतनी आसानी से कैसे मान जाएगा।
जब भी हम कहीं किसी भिखारी को देखते हैं तो लगता है कि गरीब है कोई न कोई मजबूरी होगी। लेकिन भिखारियों पर आई एक रिपोर्ट कहती है कि भीख मांगना अब एक पेशा बन चुका है हम आपको बताते हैं ऐसे भिखारियों के बारे में जिन्होंने भीख मांगकर करोड़ों की दौलत जुटा ली।
मुंबई का करोड़पति भिखारी
मुंबई के एक भिखारी की कमाई लाखों में नहीं करोड़ों में हैं। इस भिखारी का नाम है भरत जैन. भरत जैन की एक दिन की कमाई 2000 से 2500 के बीच है। महीने के हिसाब से देखें तो 60 हजार से 75 हजार तक। कहा जा रहा है भरत जैन के पास करीब 8 करोड़ की दौलत है। जिसमें मुंबई में उसके दो फ्लैट, दो दुकानें भी शामिल हैं। "लखनऊ में समाज कल्याण विभाग के सर्वे में सामने आया कि यहां भिखारी एक दिन में एक हजार से 5 हजार तक कमा रहे हैं ।बिहार के बेतिया में ‘डिजिटल भिखारी’ राजू भी चर्चा में रहा। राजू रेलवे स्टेशन पर स्कैनर से भीख मांगता था "।
कैश नहीं होता था तो लोग राजू को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर दिया करते थे। राजू के बारे में कहा जाता था कि मंदबुद्धि होने के कारण राजू को कोई नौकरी नहीं मिली इसलिए उसे भीख मांगनी पड़ी। हालांकि राजू अब बेतिया स्टेशन पर भीख नहीं मांगता हुआ नजर नहीं आता क्योंकि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।