Vasundhara - Shivraj के नाम पर लड़ाई ! संघ-मोदी के बीच फिर तनातनी
जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? ये सवाल जस का तस बना हुआ है। इसी बीच अब वसुंधरा और शिवराज का नाम प्रमुखता से आगे आ रहा है लेकिन ख़बर ये भी है कि संगठन और मोदी-शाह के बीच इसे लेकर तनातनी छिड़ गई है।