Advertisement

आखिरकार राहुल की शादी की तारिख आ ही गई, सुनिए Rahul से कब होगी शादी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचे । जहां राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा। जिससे पहले तो राहुल गांधी बचते हुए नजर आए। मगर फिर प्रियंका गांधी के कहने पर की सवाल का जवाब दो, राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब जल्द करनी पड़ेगी ।
आखिरकार राहुल की शादी की तारिख आ ही गई, सुनिए Rahul से कब होगी शादी
कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी जून की 19 तारीख को 54 साल के हो जाएंगे। लेकिन वो अब तक कांग्रेस पार्टी के युवा नेता है। और जब पूछा जाता है कि 54 साल की उम्र में युवा नेता कैसे है तो लोग कहते है कि उनकी अब तक शादी नहीं हुई तो इसलिए वो युवा नेता है ।लेकिन अब लगता है कि राहुल गांधी परिपक्व नेता बनने वाले है ।क्योंकि वो शादी करने वाले है। हम इस बात को नहीं कह रहे है बल्कि राहुल गांधी खुद कह रहे है ।राहुल पहले सवाल ना सुनने का नाटक करते है, फिर थोड़ा शरमाते है और फिर चले जाते है। 


हो सकता है आपको यकीन ना हो रहा हो । लेकिन ये राहुल गांधी ही है ।और खुद राहुल ने कहा है कि वो जल्दी ही शादी करने वाले है। आपको बता दें कि इस बार राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से ताल ठोक रहे है। वायनाड में चुनाव हो चुके है ।और रायबरेली में अभी बाकी है ।राहुल ने अपनी शादी की बात रायबरेली में ही प्रचार के दौरान कही ।राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की भी अलग कहानी है । क्योंकि 2019 में अमेठी से हार के बाद राहुल ने कभी वापस से अमेठी रायबरेली का रुख नहीं किया । लेकिन फिर बड़े सोच समझ के बाद रायबरेली से पर्चा दाखिल कर दिया ।क्योंकि हार का खतरा अमेठी में ज्यादा था ।हालांकि खतरा तो रायबरेली में भी है लेकिन अमेठी से कम है ।और राहुल इस बात को भी कह चुके है कि अगर वो वायनाड़ और रायबरेली दोनों जगहों से जीतते है तो फिर वो रायबरेली को छोड़ देंगे ।और फिर जब यहां उपचुनाव होगा तो फिर यहां से प्रियंका को चुनाव लड़ाया जा सकता है ।यही राहुल ने रायबरेली में मंच पर किया ।भाई-बहन के बीच कितना प्यार है ।वो दिखाने की कोशिश की ।लेकिन प्यार कितना है वो तो देश जानता है ।कैसे परिवार की लड़ाई सड़क पर लड़ी जा रही है ।राबर्ट वाड्रा खुलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन उनके अरमानों पर पानी फेर दिया गया ।भविष्यवाणी ऐसी भी है कि चार जून के बाद परिवार में भूचाल आ सकत है ।पार्टी दो धड़ों में बंट सकती है ।खैर क्या होगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस चुनाव में सोनिया गांधी भी थोड़ी एक्टिव नजर आई।


वैसे सोनिया जिस योजना की बात कर रही है। कि महिलाओं को एक लाख रुपए दिए जाएंगे ।वो योजना का दाना तेलंगाना में भी डाला गया था ।लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने इस योजना की पोल रायबरेली में ही खोली थी ।कहा था कि तेलंगाना में किसी को कुछ नहीं मिला ।किसी महिला को एक लाख रुपए नहीं मिले ।कर्नाटक में जब कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, तब भी बहुत सारी रेवड़ियां बांटी गई थी ।लेकिन वहां सरकार के पास योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसा ही नहीं था। तो कांग्रेस वादे तो करती है।लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती ।वैसे भी ये उसका पूराना ट्रैक रिकॉर्ड है ।खैर देखना होगा कि कांग्रेस के वादो इरादों का क्या नतीजा आता है ।चार जून की तारीख को ।लेकिन जिस तरह से राहुल ने अपनी शादी का बात कही है उस पर आपकी क्या राय है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement