Advertisement

पहले Aishwarya अब Akshay Kumar, कांग्रेसी Rahul ने ऐसा क्या कहा मच गया बवाल ?

लगता है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के ख़त्म होने से पहले ही बौखला गए हैं। अभी तो सिर्फ़ पाँच चरणों के मतदान हुए हैं।दो चरणों के मतदान अभी भी बाक़ी हैं और लगता है राहुल गांधी को अंदाज़ा लग गया है की इंडिया गठबंधन के हाथ से चुनाव निकलता जा रहा है।मोदी विरोध में राहुल गांधी इस कदर बौखला गए की कुछ भी बोले जा रहे हैं।भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा करने के बाद भी राहुल गांधी मोदी मैजिक पर भारी नहीं पड़ पाए हैं और इस कदर हिताश हो गए हैं की पीएम मोदी के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का भी मज़ाक बना रहे है।
पहले Aishwarya अब Akshay Kumar, कांग्रेसी Rahul ने ऐसा क्या कहा मच गया बवाल ?
लगता है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के ख़त्म होने से पहले ही बौखला गए हैं। अभी तो सिर्फ़ पाँच चरणों के मतदान  हुए हैं।दो चरणों के मतदान अभी भी बाक़ी हैं और लगता है राहुल गांधी को अंदाज़ा लग गया है की इंडिया गठबंधन के हाथ से चुनाव निकलता जा रहा है।मोदी विरोध में राहुल गांधी इस कदर बौखला गए की कुछ भी बोले जा रहे हैं।भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा करने के बाद भी राहुल गांधी मोदी मैजिक पर भारी नहीं पड़ पाए हैं और इस कदर हताश  हो गए हैं की पीएम मोदी के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का भी मज़ाक बना रहे है।

बता दें कि  हाल ही में राहुल गांधी ने Haryana के महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।इस दौरान राहुल गांधी ने अक्षय कुमार का नाम लिए बिना उन्हें मोदी का चमचा बताते हुए एक्टर पर तंज कसा था।वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं की चमचे नरेंद्र मोदी जी का इंटरव्यू करते हैं और पूछते हैं कि आप आम कैसे खाते हो? आपको कौन सा आम पसंद है? आप आम काटकर खाते हो या चूसकर खाते हो।


अब चुनाव के बीच राहुल गांधी ने जिस तरह से पीएम मोदी और अक्षय कुमार का मज़ाक़ उड़ाने की कोशिश की है वो लोगों को रास नहीं आया है ।जिस तरह से राहुल गांधी ने अक्षय कुमार को मोदी का चमचा बताया है उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है ।लोग जमकर राहुल गांधी की क्लास लगा रहे हैं ।एक यूज़र ने लिखा - "दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है, पूरे विपक्ष का। सभी को मालूम है की 4 जून के बाद जेल जाना होगा, इस लिए सभी अपने अपने दिल की भड़ास निकालने पे लगे है, पता है जेल से तो फिर गलियां दे नही पायेंगे, अंतिम मौका का फायदा उठा, सभी हर रोज, तीनों टाइम मोदी जी को गालियां दे दे रात की नींद ढूंढ रहे "।

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - "अब तुम्हारे पास कोई मुद्दा है भी नहीं, बस अब यही सब करते रहना पांच साल तक"।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "Sunane se vote nhi milta,Kam se milta hai....Vo toh congress  bhul gyi bhrastachar chor….ayaega toh modi he "।


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "भाई साहब राहुल गांधी की औकात नहीं है अक्षय कुमार के बराबर पहुंचने की ।राहुल गांधी अपने बाप दादा दादी के दम पर हैं ।अक्षय कुमार अपने दम पर हैं । राहुल गांधी के अचीवमेंट बता दो, अपने  दादा  दादी के नाम पर पल रहा है "।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Sab kuch side me rakh do filhaal…Main baat ye ki tu shave nahi karega jaisa ki tu khud ko challenge diya tha kaafi mahine pehly ki INDI ki sarkar nahi bangei to main shave nahi karwaungaAger shave karwaya to naye naye variant ke gaali dikhne ko milega tujhy commnet section me

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वोट उसी को दो जिसके पीछे पूरा देश पागल है , उसे नहीं जो खुद पागल है ,, नाम नहीं लूंगा अचार सहिता लगी हुई है ,, मोदी जी 4 जून को प्रधान मंत्री पद की शपथ लेंगे उसके बाद अचार सहीता खतम होगा तत पश्चात उस पागल का नाम खुले आम लूंगा

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इसको बोलते हैं औकात से ज्यादा उड़ना। अब अक्षय कुमार के जितने भी फैन हैं उनके वोट कट गए। कौन समझाए इस मंदबुद्धि को की यह राजनीति है 2nd क्लास का क्लासरूम नही, जहां इस तरह की बाते की जाएं। राहुल गांधी का 2nd क्लास वाला ट्रॉमा अभी गया नही। मानसिक रूप से बच्चा ही है यह।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - "अक्षय कुमार ने कोरोना कल में और मिलिट्री के जवानों के लिए जो शहीद हुए थे उनके लिए बहुत दान किया है राजनीति से अलग हटकर देखो तो अक्षय कुमार फिल्मी इंडस्ट्री में बाकी महानलयकों से कहीं गुना अच्छे हैं"।

तो देखा आपने राहुल गांधी को अक्षय कुमार को मोदी का चमचा बताना कितना भारी पड़ गया है ।बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था,जिसमें एक्टर ने पीएम मोदी से आम खाने पर सवाल पूछा था, जिसकी वजह से विरोधियों ने जमकर अक्षय और मोदी की आलोचना की थी। वहीं राहुल गांधी पाँच साल बाद भी वहीं के वहीं खड़े हैं, अभी भी वो आम खाने वाली बात पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और अब तो उन्होंने बिना नाम लिए अक्षय को मोदी का चमचा बता दिया है ।

73 की उम्र में पीएम मोदी जमकर रैलियाँ कर रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं।जबकि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के बीच किसी को अपना इंटरव्यू नहीं दिया है।ऐसे में वो पीएम मोदी के इंटरव्यू पर सवाल उठा रहे हैं।ये वैसे पहली बार है नहीं है जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आम वाले इंटरव्यू पर सवाल उठाए हो। इससे पहले साल 2019 में राहुल गांधी के कार्यक्रम में कहा था की  हार के चलते अब वो पत्रकारों के बजाए फिल्मी एक्टर अक्षय कुमार को इंटव्यू देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।हार के चलते अब वो पत्रकारों के बजाए फिल्मी एक्टर अक्षय कुमार को इंटव्यू देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी को नीचा दिखाने के लिए राहुल गांधी काफ़ी टाइम से बॉलीवुड स्टार्स का ज़िक्र अपने बयानों में कर रहे हैं।अक्षय को मोदी का चमचा बताने से पहले राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन पर भी विवादित कमेंट कर चुके हैं।कुछ महीनों पहले जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे थे।जब कई मौको पर उन्होंने ऐश्वर्या पर विवादित कमेंट किया था।राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ये कहते हुए नज़र आए थे की वो देखो ऐश्वर्या नाच  रही है वो देख उसके साथ अमिताभ बच्चन नाच रहा है।राहुल गांधी अपने इस बयान की वजह से भी काफ़ी ट्रोल हुए थे और अब अक्षय को मोदी का चमचा बताकर वो बुरे फँस गए हैं।राहुल गांधी को 4 जून को अपनी हार दिखाई दे रही हैं।यही वजह है की वो बौखलाए हुए हैं।वैसे जिस तरह से राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है। उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।
Advertisement
Advertisement