Flight Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा - 'हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथिमकता है'
Flight Bomb Threat: पिछले दो दिनों में कम से कम कई सारी एयर लाइन्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। शनिवार यानी आज फिर से 10 वो भी अलग अलग फ्लाइट्स में बम रखने बम रखने की धमकी दी है। ये खबर सुन एविसेशन सेक्टर में मच गयी है खलबली ।दरअसल धमकी की खबर सुनकर इंडिगो ने अपनी दो फ्लाइट्स को लेकर बयान जारी किया है।आइए जानते है पूरी खबर को विस्तार से ....
इंडिगो ने जारी किया बयान (Flight Bomb Threat)
इंडिगो ने बयान में कहा है की फ्लाइट 6E17 मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट इस सिचुएशन से अवगत है।हमारे यात्रियों की चालक दल की सुरक्षा सबसे प्रथम पर है और हम संबधित अधिकारियो के साथ मिलकर काम कर रहे है। सभी दिशा - निर्देशों के मुताबिक सभी आवशयक सावधानी बरत रहे है। वहीं दूसरी बयान में इंडिगो ने कहा - दिल्ली से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 11 से जुडी सिचुएशन से वाकिफ है। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथिमकता है।हम सभी सभी वो सावधानी बरत रहे है।
शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी मिली थी धमकी (Flight Bomb Threat)
शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली उसकी फ्लाइट क्यूपी1366 को उड़ान भरने से ठीक पहले सुरक्षा अलर्ट मिला। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कीं। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में असुविधा के लिए माफी मांगी।
40 उड़ानों को बम की धमकियों का करना पड़ा था सामना (Flight Bomb Threat)
हाल ही में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें से सभी को बाद में गलत पाया गया। जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त नियमों पर विचार कर रहा है, जिसमें नकली बम धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को नो-फ्लाई सूची में डालना शामिल है।