अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी पर पूर्व सीएम केजरीवाल का भी आया बयान
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अमित शाह संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का किस तरह मजाक उड़ा रहे हैं। इन बीजेपी वालो को इतना अहंकार हो गया है कि ये किसी को कुछ नहीं समझते।"
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद माहौल गर्मा गया है। राजनीतिक गलियारों में पक्ष और विपक्ष में ठन गई है। विपक्षियों ने जमकर निशाना साधा है। इस विवाद में अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए। बीजेपी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी वाले अहंकारी हो गए हैं - अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "अमित शाह संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का किस तरह मजाक उड़ा रहे हैं। इन बीजेपी वालो को इतना अहंकार हो गया है कि ये किसी को कुछ नहीं समझते। हां अमित शाह जी। बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं। मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं। लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता। तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। अंबेडकर का संविधान न केवल भारतीय लोकतंत्र की नींव है। बल्कि यह हाशिए पर खड़े समुदायों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करता है। अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ आप पार्टी सड़क पर उतरेगी। इस प्रदर्शन में केजरीवाल भी शामिल होंगे।"
अमित शाह ने अंबेडकर साहब पर की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि हाल ही में राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर अंबेडकर का नाम बार-बार लेने का आरोप लगाते हुए विवादित टिप्पणी की थी। उस दौरान शाह ने कहा कि, "अगर कांग्रेस ने अंबेडकर की तरह भगवान का भी बार-बार नाम लिया होता। तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल सकता था।" इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों ने अंबेडकर की विरासत का अनादर बताया और उसकी कड़ी आलोचना की है।
संसद में विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह पर यह प्रदर्शन चला। इसकी वजह से कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी दलों ने बीजेपी पर अंबेडकर द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान न करने का आरोप लगाया।
अमित शाह की टिप्पणी का बीजेपी ने किया बचाव
संसद में अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उनका बचाव करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि, "शाह ने कांग्रेस की ऐतिहासिक विफलताओं और संविधान के प्रति उसके पाखंडी रवैये को उजागर किया है। भाजपा ने हमेशा संविधान की रक्षा की है और हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के लिए काम किया है।"