Advertisement

Anurag और Rahul की लड़ाई में कूदे Akhilesh को पूर्व सपा नेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

लोकसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को PDA नाम देकर जाति पर राजनीति की। जिसके दम पर यूपी में 37 सीटें जीत कर लोकसभा पहुंचे। यही वजह है कि राहुल गांधी की जाति पूछने पर अखिलेश यादव भरे सदन में चीखने चिल्लाने लगे। तो कभी उन्हीं की समाजवादी पार्टी में बड़ी नेता रहीं रोली तिवारी ने अपने पुराने नेता जी को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
Anurag और Rahul की लड़ाई में कूदे Akhilesh को पूर्व सपा नेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Anurag Thakur पूरी खबर क्या है। सदन में भाजपाई Anurag Thakur ने क्या कहा। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया। हम आपको सब बताएंगे। पूरा माजरा समझाएंगे। लेकिन उससे पहले जरा सपाई मुखिया अखिलेश यादव को देख लीजिये। किस तरह से जाति पूछे जाने पर गुस्सा हो गये। जैसे मानो पूरा सदन सिर पर उठा लिया हो।


सदन में चीखते। चिल्लाते अखिलेश यादव बड़े तैश के साथ कैसे मोदी सरकार पर प्रहार कर रहे हैं।कैसे अनुराग ठाकुर को जाति पूछने पर जवाब दे रहे हैं। ये तो आप देख ही रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी के अपमान के बदला लेने के लिए बेताब अखिलेश यादव ने सदन में जो किया। अब वही उन्हें भारी पड़ रहा है।क्योंकि जाति पूछने पर भड़के अखिलेश यादव पर जाति के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगते रहे हैं। यहां तक कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को PDA नाम देकर जाति पर राजनीति की। जिसके दम पर यूपी में 37 सीटें जीत कर लोकसभा पहुंचे। यही वजह है कि राहुल गांधी की जाति पूछने पर अखिलेश यादव भरे सदन में चीखने चिल्लाने लगे। तो कभी उन्हीं की समाजवादी पार्टी में बड़ी नेता रहीं रोली तिवारी ने अपने पुराने नेता जी को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर अखिलेश का सदन वाला भाषण पोस्ट करते हुए पूर्व सपा नेता रोली तिवारी ने सवालों की बौछार करते हुए पूछा।अखिलेश भैया ।

स्कूल से नौकरी तक हर फार्म में जाति ही क्यों पूछी जाती है ? आप टिकट जाति देख कर क्यों देते हैं ? जातिगत आरक्षण क्यों दिया जाता है ? जाति पर आधारित चुनावी सीटें क्यों हैं ? आपने जाति आधारित PDA पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक क्यों बनाया ? आप जाति जनगणना की मांग क्यों कर रहे हैं ? फिर जाति क्यों नहीं पूछ सकते ?

राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर बुरी तरह बौखलाए अखिलेश यादव से ये सवाल पूछने वालीं कोई और नहीं। रोली तिवारी हैं। जो कभी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की करीबी नेताओं में रही हैं। यहां तक सपा के टिकट पर आगरा साउथ विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसी बात से समझ सकते हैं कि एक वक्त में रोली तिवारी का सपा में भौकाल हुआ करता था। और आज यही रोली तिवारी अपने पुराने नेता अखिलेश यादव को लताड़ने में जरा भी देरी नहीं की। और जाति पूछने पर भड़के अखिलेश यादव पर ही जाति पर राजनीति करने के आरोप लगाते हुए सवालों की बौछार लगा दी।

जाति पर क्यों मचा घमासान ?

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक देश में जाति जनगणना कराने की वकालत करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने संसद में दावा किया कि हमारी सरकार आएगी तो हम जाति जनगणना कराएंगे। जिस पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी जोरदार पलटवार करते हुए तंज मार दिया। जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है।  जिस पर राहुल गांधी ने भी जवाब दिया जो भी दलित पिछड़ों आदिवासियों की आवाज उठाता है उसे गालियां खानी ही पड़ती है।

बात यहां राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर की थी। लड़ाई यहां राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर की थी। अनुराग ठाकुर ने जाति पर सवाल पूछ लिया तो राहुल गांधी को भी सीना ठोक कर भरे सदन में अपनी जाति बतानी चाहिए थी। और भाजपाई सांसद अनुराग ठाकुर को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए था। लेकिन राहुल गांधी इस पर भी बीजेपी को बड़ी ही शालीनता के साथ घेरते नजर आए। तो वहीं दूसरी तरफ राहुल और अनुराग ठाकुर के बीच इस वार पलटवार में अखिलेश यादव भी कूद पड़े।  और भरे सदन में चीखने चिल्लाने लगे कि जाति कैसे पूछ ली। जिस पर सपा की पूर्व नेता रोली तिवारी ने जिस तरह से अखिलेश पर सवालों की बौछार करते हुए पूछ लिया आप टिकट जाति देखकर क्यों देते हैं।  
Advertisement

Related articles

Advertisement