पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, हर तरफ़ गूंज रहा योगी-योगी, CM Yogi की इतनी डिमांड क्यों ?
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगे कोई क्यो नहीं टिकता है
यही कारण है कि, हर राज्य में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड रही है, हर कैंडिडेट चाह रहा है कि, योगी उनके लिए आकर प्रचार कर दें।इसी भारी डिमांड का नतीजा रहा है कि, योगी आदित्यनाथ ने 6 चरण के ख़त्म हुए मतदान में इतनी रैलियाँ कर दी कि, राहुल और प्रियंका मिलकर भी उतनी जनसभा नहीं कर पाए । सीएम योगी ने 51 दिन में 140 रैलियां की।राहुल ने 44 दिन में केवल 57 रैलियां की ।प्रियंका गांधी ने 34 दिन में 67 रैलियां की ।
धर्मपरायण के साथ साथ कर्तव्य परायण योगी आदित्यनाथ ने अपनी हर रैली में डंके की चोट पर विपक्ष पर प्रहार किया ।सीएम योगी ने अभी तक अलग अलग राज्यों में कई रैलियां, उन राज्यों में जम्मू ,चंडीगढ़,हरियाणा ,राजस्थान,दिल्ली,उत्तराखंड,बिहार,बंगाल,छत्तीसगढ शामिल है, जहां योगी आदित्यनाथ चुनावी रैलियों का संबोधित किया है और बीजेपी के लिए वोट मांगे। और अपनी सरकार की कामयाबी गिनाते हुए बता दिया कि उनपर जनता को क्यों भरोसा है ।लेकिन योगी की इतनी डिमांड क्यों है तो वो भी जान लीजिए
- विपक्ष पर करारा प्रहार करने की क्षमता
- एक सख्त मुख्यमंत्री की छवि
- फ़ैसला लेने में लेकर कट एंड क्लियर
- हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर
यही कारण है कि योगी के आगे कोई टिकता नहीं है बाक़ी उनकी मेहनत ने जिस तरह से बीजेपी को पहले सफलता दिलाई, उम्मीद है कि इस बार भी वही सफलता मिलेगी और मोदी तीसरी बार देश की सत्ता पर विराजमान होंगे ।