संभल बवाल से लेकर रामगोपाल की हत्या तक, योगी के नेता ने क्या कहा?
संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान जो उन्माद कट्टरपंथियों ने फैलाया, उसमें पांच की मौत और दर्जन भर पुलिस वाले घायल हो गए, इससे पहले बहराइच में भी जिस तरह से रामगोपाल की हत्या कर दी गई उसी मसले पर बीजेपी के एक घाकड़ नेता ने खुलकर अपनी बातों को रखा है। सुनिए लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की बातें