गणपति बप्पा मोरया! राष्ट्रपति मुर्मू , PM मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने गणेश उत्सव की दी बधाई
हिंदू पंचांग के मुताबिक़ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस मौक़े पर PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।
देशभर में गणेश उत्सव का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ़ गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया का से वातावरण गुंजायमान हैं। इस बीच गणेश चतुर्थी के मौक़े पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को इस पावन दिन की शुभकामनाएं दी है। इन सभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स के ज़रिए देशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी है।
दरअसल हिंदू पंचांग के मुताबिक़ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। ऐसे में भारत के कई राज्यों में विशेष तौर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम एक अलग ही तरह की होती है। ऐस में अब देश राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी इस मौक़े पर बधाई देते हुए गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष किया है। सबसे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी शुभकामना देते हुए एक्स पर लिखा कि "मैं सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। देश के अनेक भागों में सामूहिक उल्लास से मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक ऊर्जा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। हमारी परंपरा में भगवान श्री गणेश को मंगलदाता और विघ्नहर्ता माना जाता है। गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे आपदाओं से सबकी रक्षा करें और समृद्धि का संचार करें। गणपति बाप्पा मोरया! " वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स अकाउंट पर "समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!" इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं, वो देशवासियों के विघ्न को हरेंगे। उन्होंने कहा कि, गणेश उत्सव के साथ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का नाम आना स्वाभाविक है क्योंकि उन्होंने ही सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की थी।
वही यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए एक्स पर लिखा कि "सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे।पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः॥ प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी की विघ्न-बाधाओं का नाश हो और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।" वही दूसरी तरफ़ लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने कहा की " श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि यह पर्व आप सभी के जीवन में व्याप्त विघ्नों को दूर कर सुख एवं समृद्धि लाए।" इनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, बिहार के CM नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं ने गणेश चतुर्थी पर अपनी शुभकामनाए दी है।
ग़ौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिनों के लिए गणेश महोत्सव का आरंभ होता है। इस दिन सबलोग भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं। और विधि विधान से अपने घर गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते है, इस तरह की सबसे ज़्यादा उमंग महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में ख़ासतौर पर देखने को मिलती है वही अब इस उत्सव को धीरे-धीरे हर राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है।