एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी को भी छोड़ा पीछे, कितनी है संपत्ति ?
हाल ही में गौतम गंभीर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में देश के जाने - माने व्यापारी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने भारत, एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में अपनी जगह टॉप पर बनाई है।
Gautam Adani became Asias richest businessman : इस वक्त पूरे देश में गौतम अडानी की खूब चर्चा की जा रही क्योंकि एक ऐसी लिस्ट सामने आई है जिसमें अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है, और वो भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में नंबर वन पर भारत के जाने - माने व्यापारी मुकेश अंबानी का नाम था, लेकिन अब इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है।
भारत, एशिया समेत दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी शामिल हैं गौतम अडानी
दरअसल हुरुन इंडिया रिच 2024 की एक लिस्ट ज़ारी की गई है जिसमें भारत समेत अन्य देशों के अमीर लोगों का नाम शामिल है, ख़बरों के मुताबिक ये लिस्ट 31 जुलाई 2024 के डेटा अनुसार तैयार किया गया है। इसमें 1,539 भारतीय लोगों के नाम शामिल किये गए हैं और इन सभी लोगों की संपत्ति 1,000 करोड़ से ज्यादा है। हुरुन इंडिया रिच 2024 की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गौतम अडानी का नाम है, वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं भारत और एशिया के साथ अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर बिसनेसमैन की लिस्ट में भी लंबी छलांग लगाते हुए 12 वे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है।
कितनी है गौतम अडानी की संपत्ति -
हुरुन इंडिया रिच 2024 की जो लिस्ट सामने आई है उसके मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 1,61,800 करोड़ रुपये बताई गई है। कहा जा रहा है कि साल 2023 की तुलना में गौतम अडानी की वेल्थ में 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी की इस बड़ी सफलता का मुख्य कारण उनके व्यवसाय का विविधीकरण और तेजी से विस्तार है। अदानी समूह ने ऊर्जा, बंदरगाह, हवाई अड्डे, और रियल एस्टेट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिससे उनकी संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है।
ये हैं भारत के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन -