गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर व्यंगात्मक तंज, बिहार से लालटेन का हुआ पलायन
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 20 साल पूरे होने पर निशाना साधा. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार से लालटेन का पलायन हुआ.

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर सियासी दलों की तैयारी के साथ-साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ गठबंधन से लेकर विपक्ष की इंडिया गठबंधन के नेताओं की आपस में जमकर विभिन्न विषयों पर वार-पलटवार का सिलसिला लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 20 साल पूरे होने पर निशाना साधा. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार से लालटेन का पलायन हुआ.
कमल कमाल
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2025
बर्बादी के 20 साल।#TejashwiYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/Ax9OFIgO96
तेजस्वी का निशाना
दरअसल, बिहार में विपक्षी गठबंधन में भले ही आरजेडी के साथ कांग्रेस मौजूदा एनडीए की नीतीश सरकार को चुनौती दे रही है लेकिन एनडीए की तरफ से सबसे ज़्यादा ज़ुबानी हमला आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हो रहा है। यही वजह है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी भी लगातार तमाम सभा, रैली और सोशल मीडिया के ज़रिए पलटवार कर रहे है. हाल ही में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने 'एक्स' पर "कमल कमाल बर्बादी के 20 साल" लिखा।
Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav's tweet, Union Minister Giriraj Singh says, "He should talk to his father, Lalu Ji, to understand what real 'disaster' means..." pic.twitter.com/ib2kwfxlDA
— IANS (@ians_india) April 12, 2025
गिरिराज सिंह का पलटवार
गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव पहले अपने पिता लालू जी से बात कर लें कि बर्बादी किसको कहते है. अगर चरवाहा विद्यालय के बदले आईआईटी, एम्स, एनआईटी खुल गया है इसको बर्बादी ही कहेंगे. गड्ढे से सड़क बन गया ये बर्बादी ही तो है, गरीबों को घर,रसोई गैस, और बिजली मिल गया समेत अन्य सुविधा मिल गया तो यह बर्बादी ही तो है,बर्बादी और पलायन जरूर हुआ है, लेकिन लालटेन का पलायन हुआ है. यह बदलता हुआ बिहार है. यहां पर नीतीश और नरेंद्र मोदी की सरकार है."
बता दें कि बिहार के लिए यह साल चुनावी साल है। ऐसे में यहां पर पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं की तरफ से राजनीतिक बयानबाजी तेज है। तेजस्वी यादव भी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, "शराबबंदी के काले कानून से बिहार में 40 हज़ार करोड़ से अधिक के अवैध कारोबार, उगाही, भ्रष्टाचार, घूसखोरी और तस्करी आधारित समानांतर काली अर्थव्यवस्था स्थापित कर दिया गया है! उन्होंने लिखा, "शराबबंदी कानून के तहत अब तक 9 लाख 36 हजार 949 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 14 लाख 32 हजार 837 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें से लगभग 14 लाख, 20 हजार 700 से अधिक लोग गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के है यानी 99% से भी अधिक इन्हीं कमजोर वर्गों के हैं! यह नीतीश सरकार का दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा विरोधी चरित्र स्पष्ट रूप से दिखाता है!"