गुजरात के मंदिर में घुसकर तोड़ी गई मूर्तियां, अब कट्टरपंथियों की खैर नहीं
मूर्तियों तोड़ी, डराया धमकाया, जमकर किया बवाल, कट्टरपंथियों का मंदिर पर बड़ा हमला, जानिए क्या है पूरी ख़बर?
हाथों में डंडे, तोड़ फोड़ करती भीड़, चिख-चिल्लाहट, ये तस्वीरें बयां कर हैं पूरी कहानी कि कैसे एक मंदिर में घुस कर जिहादियों और कट्टरपंथियों ने डराया धमकाया और आतंक फैलाया! चलिए अब बताते हैं कि, ये पूरा मामला क्या है और कहा का है, तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि ये ख़बर है विश्व हिंदू परिषद गुजरात के हवाले से, जिन्होंने इंस्टाग्राम ये वीडियो शेयर करते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि, मंदिर में तोड़ फोड़ हुई है!
उसी ख़बर के अनुसार ये पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद में पिराना स्थित प्रेरणा पीठ निष्कलंकी मंदिर का है, जहां कट्टरपंथियों की भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया है, जिसके बाद हमले का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में ज्यादातर टोपी पहने हुए लोग नज़र आ रहें हैं और वे मंदिर पर डंडों से हमला कर रहे हैं, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया कि, हमला पूर्व नियोजित था और हिंदू देवी-देवताओं की कई मूर्तियाँ तोड़ी गई हैं।
बता दें कि, एक बड़ी भीड़ ने एकसाथ मंदिर पर हमला बोला और घुस कर तोड़फोड़ किया, भीड़ के हाथों में लकड़ी और लोहे के डंडे भी नज़र आए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया और मामले में आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते चलें कि, इस जगह को लेकर लंबे वक्त से विवाद चलता आ रहा है, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि मंदिर की जगह दरगाह की है, वहीं हिंदू पक्ष इसे मंदिर की जगह कहता आ रहा है, हालाँकि इस विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन जिस तरह से अब कट्टरपंथियों और जिहादियों ने मंदिर में तोड़ फोड़ मचाई है उसके बाद से मामला और गंभीर हो चला है, देखना होगा कि आने वाले वक़्त में इसपर क्या कुछ फ़ैसला आता है ।