PM Modi से मुलाक़ात करते ही Govinda ने कही ऐसी बात,बौखला जाएँगे विरोधी
वायरल हुई गोविंदा और पीएम मोदी की फ़ोटो।
अब सोशल मीडिया पर ये फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रही है।लोग जमकर गोविंदा और पीएम मोदी की फ़ोटो पर कमेंट कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - MY 2 favourite person आगे बढ़िए हम आपके साथ है। जलनेवालो को ॐ fat स्वाहा।वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Hero No1 with Leader No1। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- एक हीरो तो दूसरा सुपर हीरो ।इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - Two greatest in one frame। एक और यूजर ने लिखा- Bahut bahut khushi ho rahi hai..mere fav actor ko sahi party ke sath aur p.m ke sath hath milate hue.
बता दें कि गोविंदा ने पीएम मोदी से मुलाक़ात, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करने के कुछ दिनों बाद की है।गोविंदा ने अमित शाह के साथ भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी।इसी के साथ उन्होंने लिखा था- “भारत के माननीय गृह मंत्री, आदरणीय अमित शाह जी से व्यक्तिगत रूप से मिलना एक सम्मान की बात थी.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच गोविंदा ने एक बार फिर से राजनीति में क़दम रखा है। साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी, वहीं अब इतने सालो बाद एक्टर ने राजनीति में ज़ोरदार कम बैक किया है।उन्होंने कुछ दिनें पहले ही एक नाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवेसना पार्टी जाइन की है।गोविंदा एक नाथ शिंदे और पीएम मोदी के काम से काफ़ी प्रभावित हैं।पार्टी को जाइन करने के बाद इसकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गोविंदा ने कहा था - मैं एकनाथ शिंदे का धन्यवाद देता हूं. आज के दिन मैं इस पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं ये कृपा और प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि 2009 में जब मैं राजनीति से बाहर निकला था तो सोचा नहीं था कि फिर से वापस आऊंगा, लेकिन अब एकनाथ शिंदे जी की पार्टी में आया हूं. मेरा 14 साल का वनवास खत्म हुआ है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले गोविंदा ने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की थी।गोविंदा ने कहा था की पिछले दो साल में महाराष्ट्र में और पिछले 10 साल में देश में जो हुआ, वो पहले कभी नहीं हुआ. जो अच्छे हैं जो सही हैं उनका नाम सभी लेंगे. दुनिया मोदी का नाम ले रही है. अगर आप पीएम मोगी का नाम नहीं लेंगे तो दुनिया लेगी।