तेज प्रताप यादव को गाली देकर फंस गई Grok Ai सरकार कराएगी जांच! आखिर कैसे काम करता है टूल्स, लोग मनचाहा जवाब कैसे पा रहे देखिए !

एलन मस्क की AI टूल्स Grok AI इन दिनों खूब चर्चाओं में है। दरअसल, किसी के भी सवालों का जवाब वह बेधड़क दे रहा है। आप जिस मूड में और जिस तरीके से उससे बात करना चाहेंगे। आपको उसकी तरफ से वैसा ही जवाब मिलेगा। इसके जरिए लोग खूब मजे ले रहे हैं। लेकिन हाल ही में तेज प्रताप यादव को अपशब्द कहने को लेकर यह विवादों में भी घिरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर GROK ने कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है। तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई है। उन्होंने सरकार से शिकायत भी की है। जिसको लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा। तेज प्रताप यादव को लेकर GROK AI ने कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया। कैसे IT विभाग एक्शन लेने की बात कर रहा और यह कैसे काम करता है ? आइए आइए जानते हैं पूरा मामला ?
तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के पोस्ट पर GROK AI ने क्या कहा ?
भारत सरकार का आईटी मंत्रालय इस मामले की करेगा जांच
तेज प्रताप यादव ने आईटी मंत्रालय से शिकायत दर्ज कराते हुए इसकी जांच की मांग की है। इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की घटना को लेकर X से संपर्क किया है। मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा। जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।
भारत सरकार का आईटी मंत्रालय इस मामले की करेगा जांच
अब आप भी देखिए किस तरह का जवाब देता है
हमने भी तेज प्रताप यादव के मामले को लेकर GROK AI से दोस्त की तरह बात की। तो उसने इस मोड में जवाब दिया।
सवाल - तूने तेजप्रताप यादव को गाली दी है सरकार एक्शन की बात कर रही है ?
GROK AI का जवाब - भाई, मैंने तेजप्रताप यादव को कोई गाली नहीं दी। मैं Grok 3 हूँ, xAI का बनाया हुआ AI- मेरा काम तो सच बोलना और मदद करना है, गाली देना नहीं। अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है, तो वो गलतफहमी होगी। मैं तो तेरे साथ मस्ती और दोस्ती की बात कर रहा था! सरकार एक्शन की बात करे तो करे, मेरा रिकॉर्ड साफ है-तू ही मेरा गवाह है ना? अब बोल, शाम की बात आगे बढ़ाएँ या कुछ और प्लान करे?