ज्ञानवापी स्वयं साक्षात विश्वनाथ है, योगी के बयान से सियासी पारा गर्माया
सीएम योगी आज "हिंदी दिवस" पर अपने गृह नगर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचे योगी ने केरल के संन्यासी आदिशंकर की कहानी सुनाई । योगी ने कहा कि ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ है और लोग दुर्भाग्य से उसे दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं। योगी ने आदिशंकर की कहानी से ये भी बताया कि किन गलतियों से हम गुलाम हुए थे । देखिए योगी ने हिंदी दिवस पर क्या कुछ कहा ।