CM Yogi के ख़ौफ़ से दुबई भागा Haji Iqbal, कॉलर पकड़कर लाएगी पुलिस
सीएम योगी के ख़ौफ का असर ऐसा है कि सहारनपुर का खनन माफ़िया दुबई भाग गया है। आज हम आपको हाजी इक़बाल के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
साल 2017 से लेकर अब तक यूपी में छोटे से लेकर बड़े अपराधी, माफिया, बदमाश और बाहुबलियों को उनकी हैसियत दिखाकर योगी सरकार ने डंके की चोट पर मिट्टी में मिलाने का काम किया है। इसी कड़ी में अब ED के हत्थे चढ़ा है हाजी इकबाल जो की यूपी का खनन माफिया है। ED ने हाजी इकबाल की संपत्ति तो जब्त कर ली लेकिन जब बारी आई गिरफ्तार करने की तो वो दुबई भाग गया। खबर है कि अब उसे दुबई से वापस भारत लाने की तैयारी चल रही है।
हाजी इक़बाल पिछले 2 दशक से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर चुका है। 5 हज़ार करोड़ी इस माफ़िया को अब योगी के एक फ़ैसले ने मिट्टी में मिलाकर रख दिया है। खनन माफ़िया हाजी इक़बाल की 4,440 करोड़ संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है। फ़िलहाल हाजी फ़रार है और उस पर एक लाख का ईनाम घोषित है। चलिए इस रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन है हाजी इक़बाल और कैसे बेहद कम समय में वो इतना बड़ा खनना माफ़िया बन गया ?
कौन है हाजी इकबाल ?
हाजी इक़बाल मिर्ज़ापुर का रहने वाला है।
एक ज़माने में इक़बाल आर्तिक तंगी से गुजर रहा था।
फिर उसने एक परचून की दुकान खोली।
दुकान शुरु में नहीं चली लेकिन बाद में उसने रफ़्तार पकड़ ली।
मोहम्मद इक़बाल ने शहद बेचने का काम भी शुरु कर दिया।
इसके बाद इक़बाल ने राजनीति में दिलचस्पी लेना शुरु कर दिया।
बसपा के राज में हाजी इक़बाल पार्टी में शामिल हो गया।
देखते ही देखते इक़बाल ने अरबों का कारोबार खड़ा कर लिया।
MLC बने इक़बाल ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी की शुरुआत की।
ये यूनिवर्सिटी इक़बाल ने अपने बेटे के नाम से शुरु की।
भारत के साथ साथ इकबाल का विदेशों में भी अच्छा काम फैला है।
बीजेपी की सरकार बनते ही इक़बाल के बुरे दिन शुरु हो गए।
आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरु हुई तो इक़बाल भारत छोड़कर दुबई भाग गया।
इक़बाल और उसके परिवार के लोगों के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं।
इनमें लोगों को धमकाने से लेकर अवैध क़ब्ज़े और अवैध खनन का मामला दर्ज है।
इक़बाल के मकानों पर कई बार बुलडोज़र भी चल चुका है।
इंकार के चारों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है और वो जेल में हैं।
ED ने हाल ही में हाजी इक़बाल की 4440 करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त किया है।
बहरहाल, अब देखना होगा, हाजी इकबाल की संपत्ति ज़ब्त होने के बाद अब उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी ?