Advertisement

कट्टर ‘सपाई’ ने ठोका दावा , ‘Ayodhya में Yogi की जीत तय’

अयोध्यावासियों के बीच जाकर NMF News की टीम ने एक पोल किया जिसमें सवाल पूछा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में इस बार किसकी जीत होने वाली है ? अधिकतर लोगों ने योगी की जीत का दावा ठोका, लेकिन ऐसे में एक शख्स जो कि कट्टर समाजवादी पार्टी का समर्थक हैं, उन्होंने योगी की जीत का दम भर दिया। देखिए स्पेशल रिपोर्ट।
कट्टर ‘सपाई’ ने ठोका दावा , ‘Ayodhya में Yogi की जीत तय’
Yogi : लोकसभा चुनावों में भले ही बीजेपी के हाथ से फैज़ाबाद सीट निकल गई लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के ज़रिए एक बार फिर बीजेपी को अपनी नाक और साख दोनों बचाने का मौक़ा मिला है तो वहीं अयोध्यावासियों पर जो ग़द्दारी का ठप्पा लगा था उसे साफ़ करने का भी। एक तरफ़ बीजेपी को जिताने के लिए Yogi ख़ुद मैदान में उतर गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ अवधेश के बेटे को चुनाव लड़वाकर सपा फिर से PDA वाला दांव चल रही है, वही दांव जिसे चलकर अखिलेश पूरे यूपी में अकेले 37 सीटें लाने में कामयाब हुए हैं।


मिल्कीपुर समेत यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। तारीख़ों का ऐलान तो नहीं हुआ लेकिन इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में जब NMF News की टीम लोगों की राय जानने के लिए अयोध्या पहुंची तो एक शख्स ऐसा टकराया जो वैसे तो कट्टर सपाई थे लेकिन बीजेपी की जीत का दम भरते हुए नजर आए। हालांकि मिश्रा जी ने पहले अयोध्या का पूरा इतिहास भी बताया और फिर बीजेपी ने कहां गलती की वो भी समझाया।

जब बात आई कट टू कट मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव में हार जीत की तो मिश्रा जी ने साफ़ कहा कि योगी इतने सक्षम हैं कि वो ये सीट जिता ले जाएंगे।

सपाई नेता तो डंके की चोट पर ऐलान कर रहे हैं। कि कुछ फ़ैसले अगर योगी पर छोड़ दिये जाएं तो मिल्कीपुर में सीट पक्की हो सकता है।जीत पक्की हो सकती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement