Natasa से तलाक़ होने पर Hardik Pandya हो जाएँगे बर्बाद, देनी पड़ सकती है इतनी बड़ी रक़म
IPL 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं आ रहा है, मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या की प्रोफेशल कुछ ख़ास बढ़िया नहीं चल रही है,जहां आईपीएल में उनकी टीम इस बार सबसे पहले बाहर हो गई। वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ़ में भुचाल सा आ गया है। ऐसा कहा जा रहा है की हार्दिक और उनकी बीवी नताशा के बीच ऑल इज नॉट वेल चल रहा है, मीडिया के गलियारों में तो ऐसा भी कहा ज रहा है की दोनों के बीच तलाक़ ती स्थिति पैदा हो गई है।
Hardik Pandya : IPL 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं आ रहा है, मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या की प्रोफेशनल लाइफ कुछ ख़ास बढ़िया नहीं चल रही है, जहां आईपीएल में उनकी टीम इस बार सबसे पहले बाहर हो गई। वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ़ में भूचाल सा आ गया है। ऐसा कहा जा रहा है की हार्दिक और उनकी बीवी नताशा के बीच ऑल इज नॉट वेल चल रहा है, मीडिया के गलियारों में तो ऐसा भी कहा ज रहा है की दोनों के बीच तलाक़ ती स्थिति पैदा हो गई है।
वहीं इस बीच ऐसा सुनने में आ रहा है की हार्दिक पांड्या को अपनी प्रोपर्टी की 70 फ़ीसदी हिस्से से हाथ धोना पड़ सकता है, यूं दोनों में से किसी ने भी तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन ख़बरें यही आ रही हैं की दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुँच गया है। बताया जा रहा है की तलाक़ होने पर प्रॉपर्टी का 70 फ़ीसदी हिस्सा नताशा के पास चला जाएगा।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसके मुताबिक़ हार्दिक के संपत्ति के 70 फ़ीसदी पर नताशा हक़ जमा सकती है। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोट की माने तो हार्दिक पांड्या 91 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वो बीसीसीआई और आईपीएल के सालाना करार से मोटी कमाई करते हैं।
कितनी कमाई कर लेते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या की हर महीने की कमाई तक़रीबन 1. 2 करोड़ रुपये है ।
बीसीसीआई की तरफ़ से उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते हैं ।
मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ में हार्दिक को टीम में शामिल किया था ।
हार्दिक ब्रांड एंडोर्समेंट के जरीए 55 - 60 लाख रूपये कमाते हैं ।
हार्दिक पांड्या के पास है करोड़ों का घर ।
बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास करोड़ों का घर है, उनके पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है, मीडिया रिपोट्स की माने हार्दिक के इस घर की कीमत 30 करोड़ रूपये है, इसके अलावा उनके पास वडोदरा में एक पैंटहाउस है , जिसकी क़ीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।
कहना गलत नहीं होगा की तलाक़ के बाद हार्दिक पांड्या की स्थिति ख़राब हो सकती है, जिस तरह से दावा किया जा रहा है की तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को 70 फ़ीसदी संपत्ति का हिस्सा देना पड़ेगा। अगर हार्दिक पंड्या का नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो जाता है तो उन्हें अपनी ₹91 करोड़ की कुल संपत्ति में से ₹63 करोड़ का नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी Financial स्थिति पर काफी असर पड़ेगा। बता दें कि नताशा और हार्दिक के तलाक़ को लेकर तरह तरह दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है की पीआर स्ट्रेटीजी के तहत हार्दिक और नताशा ने ख़ुद तलाक़ की फेंक ख़बरें फैलाई हैं, कपल के तलाक़ की ख़बरों को पब्लिकी स्टंट भी बताया जा रहा है।
अब सच क्या है ये तो हम नहीं जानते और वायरल हो रही ख़बरों की हम पुष्टि भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मीडिया के गलियारों में ये ख़बरें काफ़ी वायरल हो रही हैं। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 मई में शादी की थी। वहीं जुलाई 2020 में ही नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था। शादी के चार साल बाद ऐसा क्या हो गया जो इस कपल के तलाक़ की ख़बरें सामने आ रही है। काफ़ी दिनों से दोनों साथ में एक Spot भी नहीं हुए हैं, सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक साथ 14 फरवरी को आखिरी बार फोटो पोस्ट की थी। वहीं नताशा ने अपने इंस्टा Bio से पांड्या सरनेम सरेआम भी हटा दिया है, जिसके बाद से तलाक की खबरो और भी हवा मिल गई है, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की हार्दिक और नताशा कब तक तलाक की खबरो पर रिएक्ट करते हैं, वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।