Advertisement

Haryana CM ने सत्ता संभालते ही गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को दे दी तगड़ी चेतावनी

जिस तरह से योगी ने यूपी में गुंडे बदमाशों और माफियाओं की अकड़ ढीली की… उसी तरह से अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी लगता है गुंडे बदमाशों और माफियाओं का इलाज होने वाला है, यकीन नहीं तो CM Saini का ये बयान सुन लीजिये
Haryana CM ने सत्ता संभालते ही गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को दे दी तगड़ी चेतावनी

बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में जब पहली बार उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली थी, उस वक्त यूपी की हालत ऐसी थी कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफियाओं को चुनाव लड़ाया जाता था। लेकिन जैसे ही योगी सत्ता में आए, उन्होंने बड़े से बड़े गुंडों, माफियाओं और बदमाशों को साफ चेतावनी दे दी कि वे उत्तर प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो उनके लिए दो ही जगह होगी, एक जेल और दूसरी जगह जहां वे नहीं जाना चाहेंगे।योगी की दहाड़ का असर दिखा और यूपी से मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफियाओं का खौफ खत्म हो गया। उनका साम्राज्य मिट्टी में मिल गया। जिस तरह से योगी ने यूपी में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं की अकड़ ढीली की, उसी तरह से अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी लगता है गुंडे, बदमाशों और माफियाओं का इलाज होने लगा है।

दरअसल, लगातार तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में लौटी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर नायब सिंह सैनी को सरकार की कमान सौंप दी है और मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही लगता है नायब सैनी भी एकदम नए तेवर में नजर आ रहे हैं, बिल्कुल वैसे ही तेवर में जैसे सीएम योगी ने सत्ता संभालते ही दिखाई थी और गुंडे, बदमाशों की अकड़ ढीली कर दी थी।

कुछ इसी तरह से सीएम सैनी ने भी हरियाणा के गुंडे, बदमाशों को सख्त चेतावनी दे दी कि गुंडे, बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दें या फिर सुधर जाएं, नहीं तो हम सुधार देंगे। पहले भी कहा था, एक बार फिर कह रहा हूं।

सीएम सैनी का ये ऐलान बता रहा है कि जिस तरह से यूपी की सत्ता संभाल रहे योगी के राज में गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को जहन्नुम में पहुंचाया जा रहा है, उसी तरह से अब हरियाणा में भी लगता है गुंडे, बदमाशों का इलाज होने वाला है।

इतना ही नहीं, सत्ता संभालते ही सीएम सैनी ने ये ऐलान भी कर दिया कि जो भी पराली जलाएगा, उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी, क्योंकि ये बात सीएम सैनी और हरियाणा की जनता भी जानती है कि पराली जलाने से पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है, लोगों का भी जीना दुश्वार हो जाता है।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार अभी तक पराली जलाने से रोकने के लिए ठोस कदम तक नहीं उठा पाई।

Advertisement

Related articles

Advertisement