Advertisement

Haryana Election Result: हरियाणा में AAP की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने अपने जवाबों से केजरीवाल को लगाया करारा तमाचा

Haryana Election Result: आम आदमी पार्टी की शेरनी स्वाति मालीवाल ने अपने जवाबों से केजरीवाल को लगाया करारा तमाचा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर केजरीवाल के जख्मों पर छिड़के नमक।
Haryana Election Result: हरियाणा में AAP की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने अपने जवाबों से केजरीवाल को लगाया करारा तमाचा
Photo by:  Google

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा में बीजेपी की हैट्रिक जीत के बाद , आम आदमी पार्टी का हुआ बुरा हाल देखने को मिला है। जीत का सपना लेकर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार। कई कई सीटों पर तो खाता भी नहीं खुला।इसको देखते हुए लग रहा है की कई उम्मेदवारों की जमानत जब्त होती नजर आ रही है।वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी की शेरनी स्वाति मालीवाल ने अपने जवाबों से केजरीवाल को लगाया करारा तमाचा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर केजरीवाल के जख्मों पर छिड़के नमक।  

एक्स पर ट्वीट कर केजरीवाल को अपने जवाब से लगाया करारा तमाचा 

एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा - उन्हें सिर्फ कांग्रेस के वोट काटने के लिए ही आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ी है। कांग्रेस से सिर्फ बदला लेना ही उनका एकमात्र मकसद था, मेरे पर भजपा एजेंट होने के आरोप लगाए है , आम आदमी पार्टी ने खुद आज इंडिया एयरलाइन से गद्दारी करके कांग्रेस के वोट काट रही है, सब छोड़ो उन्होंने विनेश फोगट तक को हारने के लिए प्रत्याशी उतारा ,क्यों ऐसा हाल आ गया है की अपने ग्रह राज्य में जमानते नहीं बचा पा रहे है। अहंकार छोड़ो , धुन्दली आखो से पर्दा हटाओ , ड्रामा मत करो ,जनता के लिए काम करो।  

पिछली साल भी मिली थी आम आदमी पार्टी को करारी हार 

जेल से छूटने के बाद आम आदमी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी बीवी सुनीता केजरीवाल , मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओ ने हरियाणा में खूब पसीना बहाया था की उनकी पार्टी हरियाणा में जीत का परचम लहरायेगी। कई रोड शो के दौरान कई दावा किया था।  वहीं आपको बता दें , पिछली साल भी हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मिली थी करारी हाल। 

बीजेपी ने जीत से लगायी हैट्रिक

हरियाणा में बीजेपी ने लगायी हैट्रिक , ये जीत अपने आप में ही रिकॉर्ड है। क्योकि हरियाणा में कोई भी पार्टी लगतार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है।इतना ही नहीं ,हरियाणा के हिस्ट्री में बीजेपी का अबतक सबसे बेहतरीन पर्फोर्मस भी है। वहीं बीजेपी इससे पहले कभी भी 50 के आकड़ो को छू नहीं सकी है।  

Advertisement
Advertisement