Advertisement

Haryana Election Result: बीजेपी की जीत से विरोधियों को लगी मिर्ची, राकेश टिकैत ने BJP की जीत पर आग उगलते हुए दिए विवादित बयान

Haryana Election Result: बीजेपी की एहतिहासित जीत में विरोधियों को लग रही है मिर्ची। बीजेपी की जीत पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी की जीत पर आग उगलते हुए दिए विवादित बयान।
Haryana Election Result: बीजेपी की जीत से विरोधियों को लगी मिर्ची, राकेश टिकैत ने BJP की जीत पर आग उगलते हुए दिए विवादित बयान
Photo by:  Google

Haryana Election Result: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगनी तय है। बीजेपी की ये जीत अपने आप में ही रिकॉर्ड है। क्योकि हरियाणा में तीन बार से बीजेपी जीत हासिल करती आ रही है।  इसी बीच बीजेपी की एहतिहासित जीत में विरोधियों को लग रही है मिर्ची। बीजेपी की जीत पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी की जीत पर आग उगलते हुए दिए विवादित बयान। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

राकेश टिकैत - 'देश गढ़े में जाएगा , और भारत पूरा का पूरा बिकेगा'

मुज्जफरनगर पहुंचे बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है की अगर इतनी नाराजगी के बाद भी हरियाणा में बीजेपी आ रही है तो देश गढ़े में जायेगी , और भारत पूरा का पूरा बिकेगा।  वहीं राकेश टिकैत ने आगे कहते हुए कहा की -हरियाणा में बीजेपी सरकार से जनता तो नाराज थी लेकिन पता है ये कैसा मकड़ जाल जनता नाराज और सरकार उन्ही की बनती है ये हमारी समझ में तो नहीं आ रहा है।  इसके आगे राकेश टिकैत ने कहा - हमें नहीं लगता हरियाणा की जनता बीजेपी को ला सकती है , कुछ तो घालमेल जरूर हुआ है , बीजेपी की सीट आगे चल रही है लेकिन अभी भी उनके खिलाफ विरोध हो रहा है।  कैसे लोगों को अपनी बातों में लाते है ये हुनर बीजेपी के पास ही है। टिकैत ने आगे कहा - बीजेपी को बहुत अच्छे से पता है कहा और कैसे , किस हिसाब से वोट मांगना है। इस सरकार को सबसे ज्यादा पता है। 

राकेश टिकैत - 'कई जिलों में हम जीत रहे है लेकिन उसको दिखाया नहीं जा रहा है'

हरियाणा में भले बीजेपी के आकड़े पार कर रहे है लेकिन अभी भी कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा अभी भी पार्टी की हार नहीं मान रहे है।  टिकैत ने कहा - अभी जो मेरे पास खबर आ रही है उसके हिसाब से अभी भी पर आकड़ा के पास ही है। उन्होंने कहा , कई जिलों में हम जीत रहे है लेकिन उसको दिखाया नहीं जा रहा है। तुम लोग डटे रहो ,बॉल उनके पास है लेकिन गोल हम मारेंगे।  

Advertisement
Advertisement