Haryana ने निकाली Atishi के हेकड़ी, Saurabh Bhardwaj का पकड़ा गया झूठ
Delhi Water Crisis: आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है. दिल्ली में अपना पानी नहीं है. पिछले तीन हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है. वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है उसे बंद कर दिया गया है. दिल्ली को पानी मिलने तक अनशन जारी रहेगा.