मुझे पैसे दे रहे थे... पीड़िता के पिता के बयान से बरपा हंगामा, अब क्या करेगी ममता की पुलिस ?
कोलकाता रेप कांड को लकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो मृतक पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के परिवार ने ममता की पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनकी बेटी की लाश का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं मृतका के पिता ने कहा कि पुलिस ने पैसे देखर रिश्वत भी देने की कोशिश की थी।
9 August को घटी कोलकाता रेप कांड को लगभग 1 महीने का वक्त गुजर चुका है। ममता सरकार इस मामले में घिरती ही जा रही है। एक महीने के अंतराल कई खबरे आई लगातार कई अपडेट्स सामने आए लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है। वो चौकांने वाली है। कोलकाता रेप केस मामले में एक ट्विस्ट सामने आया है। मृतका के पिता ने एक ऐसी बात कही है। जिसने ममता पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल मृतक पीडि़ता के पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा कि है ममता की पुलिस ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की है।
दरअसल बलत्कार और हत्या का शिकार हुए ट्रेनी डॉक्टर के परिवार ने बुधवार को प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया। । इस भीड़ का हिस्सा बनकर उन्होंने ममता की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हे कि पुलिस ने उनकी बेटी के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया। ताकी मामले को दबाया जा सके। इतना ही नहीं मृतका के चाचा ने कहा कि पुलिस ने हमसे सफेद कागज पर साईन करने को कहा। हालांकि उन्होंने मना कर के कागज फाड़ दिया।
PTI ने पीड़िता के पिता के हवाले से बताया है कि "पुलिस ने शुरूआत से ही मामले को दबाने की कोशिश की। हमें शव देखने की अनुमति नहीं दी गई, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद में जब शव हमें सौंपा गाया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें पैंसे की पेशकश की, जिसे हमने अस्वीकार कर दिया"
अब जरा सोचिए इस तरह से पैसों का पेशकश करना, रिश्वत देने की कोशिश करना, खाली पेपर पर साईन कराना। किस तरफ इशारा करता है। क्या इस बयान से आपको नहीं लगता कि ममता सरकार ने पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की, क्या आपको नहीं लगता की ममता सरकार की पुलिस दोषियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रही थी। अब जैसे ही ये बयान प्रकाश में आया तब इसके बाद BJP ने ममता सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
वैसे भी पीडि़त के पिता का बयान ज्यादा हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि बंगाल सराकर औऱ ममता की पुलिस जिस तरीके से पहले मामले को लेकर गंभीर नहीं हुई थी। हालांकि बाद में पब्लिक के प्रेशर से इस मामले पर अहम कदम उठाने को मजबूर हुई। हालांकि अब ये मामला CBI के पास है। देखना अहम होगा कि पीड़िता को कब तक इंसाफ मिल पाता है।