जम्मू-कश्मीर में CM पुष्कर सिंह धामी की दहाड़ सुनकर विपक्षियों के उड़े होश, सबकी खोल कर रख दी पोल
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी इन दिनों जम्मू - कश्मीर दौरे पर हैं जहां उन्होंने 12 सितंबर को BJP के प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया और अपनी दहाड़ से विपक्षियों के छक्के छुड़ा दिए।
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी लगातार जिस तरह अपने प्रदेश में एक्टिव नज़र आते हैं उसी तरह वो अन्य राज्यों में भी काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। उत्तराखंड में जिस तरह बेबाकी से पुष्कर सिंह धामी एक्शन लेते हुए और डंके की चोट पर अपनी राय रखते हुए दिखाई देते हैं वैसे ही अब उनका ये रूप जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला है। जम्मू-कश्मीर में पुष्कर सिंह धामी ने अपना ऐसा रूप दिखाया कि विपक्षियों के भी पसीने छूट गए। CM धामी ने एक - एक कर सबके कच्चे - चिट्ठे खोल दिए और जनता के सामने विपक्षियों की असलियत रख दी। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, भाजपा प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया, श्री अमर सिंह, श्री विनय रोहिला एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में उन्होंने धारा 370 से लेकर आतंकवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हर विषय पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि 1 अक्टूबर को बीजेपी को वोट देकर डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना साथ दें और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएँ।
दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं जहाँ इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल काफी गर्म होता नज़र आ रहा है।इसी बीच यहाँ गुरुवार को पुष्कर सिंह धामी ने साम्बा, जम्मू-कश्मीर में BJP के प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया। जहां हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे। जिन्हें सम्बोधित करते हुए CM धामी ने वीरों की इस भूमि साम्बा को सबसे पहले नमन किया और कहा कि- "साम्बा की इस वीर धरती ने मां भारती की सेवा में कई वीर सपूतों को दिया है। और जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया भारी बहुमत से जीत हांसिल करेंगे । और यह चुनाव जम्मू कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का चुनाव साबित होगा।"
साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों का ज़िक्र भी किया उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साकार किये गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की एक देश, एक विधान और एक निशान के बारे में भी बात किया । जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार में धारा 370 को समाप्त करने और विपक्षियों द्वारा 370 समाप्त करने के विरोध पर भी खुलकर बात की।
5 अगस्त, साल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया जिसे लेकर पुष्कर धामी ने कहा कि - "धारा 370 समाप्त होने से पहले पत्थरबाज, आतंकवादी कश्मीर में हावी हुआ करते थे। उन्होंने देश के विकास को रोकने का कार्य किया है। पर भाजपा सरकार में जम्मू कश्मीर के अंदर मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म हो गया है। आज जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं पूर्ण रूप से बंद है। अब किसी में पत्थरबाजी करने की हिम्मत नहीं है। इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोग दो झंडे, दो संविधान के नीचे नहीं बल्कि तिरंगे के नीचे, बाबा अंबेडकर के संविधान के आधार पर मतदान करेंगे। पहले कश्मीर में 10 प्रतिशत मतदान होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में यह बढ़कर 58 प्रतिशत चुनाव हुआ है।"
अब कश्मीर में Minimum Terrorism और Maximum Tourism हो गया है: पुष्कर सिंह धामी
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 12, 2024
जम्मू और कश्मीर के चुनाव में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की दहाड़, लोगों को दिला दी विघटनकारी ताकतों की याद, पूछा: अनुच्छेद 370 के कारण कैसी स्थिति थी।
#JammuAndKashmirElections #Kashmir… pic.twitter.com/WOBlHLHsqu
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि - "प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास की नई राह खुली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य हो रहे है। आज घाटी में आईआईटी, आईआईएम के साथ ही कई कॉलेज का निर्माण हुआ है। 25000 करोड़ की लागत से अनेक हाइड्रो प्रोजेक्ट पर कार्य गतिमान है। अब युवाओं के हाथ में हथियार नहीं हुनर है। 2019 से बाद से 30 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है एवं 70 हजार करोड़ का विदेशी निवेश बढ़ा है। जिसमे 5 बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं। आईटी पार्क का निर्माण कार्य जारी है। उद्यान रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच होने के बाद 1.5 लाख एमएसएमई यूनिट खोली गई हैं। आज प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता में जम्मू कश्मीर का विकास है।
Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने बताया Congress नेता Rahul Gandhi किसकी वजह से Kashmir जा पा रहे हैं ?#dhami #shinde #rahulgandhi #modi #kashmir pic.twitter.com/cI6H3WaXwl
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 12, 2024
साथ ही इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि - "कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन गृहमंत्री को कश्मीर में आने से डर लगता था। उन्होंने कहा कांग्रेस के शहजादे अगर आज कश्मीर के अंदर आ पा रहे हैं तो इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री जी को जाता है। उन्होंने कहा कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार और वार्ता शुरू कर देना चाहिए। आतंकवादियों, अलगावादियों पत्थरबाजों को छोड़ देना चाहिए। उनकी सोच देश विरोधी सोच है। उन्होंने कहा जनता में जितनी ऊर्जा, जोश और उत्साह है। ये जोश रुकना नहीं चाहिए।"
मुख्यमंत्री ने अमरनाथ यात्रा पर भी बेबाकी से जनता के सामने बात की उनका कहना था कि एक वक्त ऐसा भी था जब बाबा अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकवाद का साया हुआ करता था। लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है बल्कि आज के समय में पांच लाख से अधिक लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन आसानी से करते हैं। उन्होंने नए जम्मू - कश्मीर की अलग तस्वीर दिखाते हुए लाल चौक में भारत का फहरता हुआ बुलंद झंडा का भी ज़िक्र किया। और भारत के विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होने की बात कही।और ये कहीं न कहीं सत्य होता नज़र भी आ रहा है कि आने वाले कुछ सालों में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था जरूर बन जाएगा। बीते 10 वर्षो में मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।